Viral Video: उन्नासी और उनहत्तर का ऐसा चक्कर है, जो भी इसमें पड़ता है वो बेचारा कंफ्यूज हो जाता है। आज-कल की जनरेशन अकसर 69 और 79 को हिन्ही में कहने पर कंफ्यूज हो जाती है। हम में से कई सारे लोगों के साथ ये हादसा शायद हुआ होगा। इन्ही नंबरों के खेल से जुड़ा हुआ एक वीडियो Social Media पर काफी देखा जा रहा है। इसमें एक बेटा इन दोनों अंकों के चक्कर में ऐसा फंसता है कि, बेचारा अपने देसी बाप से पीट जाता है। उसकी सारी स्मार्टनेस धरी की धरी रह जाती है।
69 और 79 के चक्कर में बाप से पिटा बेटा
इंटरनेट पर एक फनी वीडियो काफी चर्चाओं में है। इसमें एक पिता अपने अंग्रेज बेटे को कुछ नंबर लिखने को बोलता है।
Watch Video
वह उन्नासी और उनहत्तर बोलते हुआ नंबर लिखवाता है। लेकिन स्मार्ट बेटा 69 और 79 के फेर में ऐसा उलझता है कि, बेचारा पीट जाता है। जब उसका पिता शुद्ध हिन्दी में ये नंबर लिखवा रहा था तो बेटा अग्रेजी के अंकों में फंसकर रह गया , इसलिए वो पूरे नंबर को गलत लिख देता है। पिता जब अपने बेटे की इस करतूत को देखता है तो उसकी तबियत से पिटाई कर देता है। बेचारा अग्रेज बेटा देसी पिता के सामने पस्त हो जाता है।
Viral Video देख यूजर बोला “वाह बेटा”
आपको बता दें, ये फनी वीडियो कंटेन्ट क्रिएटर के द्वारा बनाया गया है। इसे सुनने के बाद यूजर्स काफी हंस रहे हैं इस वीडियो को ।Khatrivlogs नाम के यूट्यूब चैनल पर कुछ घंटों पहले ही अपलोड किया गया है। इस पर 1300 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स काफी फनी कमेंट करते हुए प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर लिखता है. “वाह बेटा”। दूसरा लिखता है, “तेरी गलती है भाई”। तीसरा लिखता है, “69.79।” इस वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स काफी हंस रहे हैं।