Viral Video: प्री वेडिंग शूट का इन दिनों काफी चलन चल रहा है. लोग अपनी शादी को एक नया रूप देने के लिए प्री वेडिंग शूट करवाते हैं. इस पल को यादगार लम्हों में समेट लेना चाहते हैं. लेकिन कभी-कभी शादी से पहले का यह फोटो शूट या फिर वीडियो शूट कुछ ऐसी घटनाओं का शिकार हो जाता है. जिसे जिंदगी भर कपल नहीं भूल सकता. यह वायरल वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. इसे देखने के बाद आपको हंसी आ आएगी. इस वीडियो में एक कपल अपना फोटो शूट कर रहा था. इस दौरान कीचड़ में उनके साथ अचानक से कुछ ऐसा हो जाता है जिसकी वजह से उनकी वीडियो वायरल हो जाती है और उनकी यह शादी जिंदगी भर के लिए यादगार बन जाती है.
Pre-Wedding Photoshoot जब पड़ गया भारी
इस Viral Video को tanishqmedia नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो कब और कहां का है इसकी कोई भी आधिकारिक रूप से जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़का और लड़की है. लड़की ने व्हाइट कलर का गाउन पहन रखा है. वेडिंग गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही है तो वही, लड़का इस दौरान सूट पहना हुआ है. आस-पास पानी मौजूद है.
Watch Video
पानी को देखकर लड़का अपनी होने वाली बीवी को गोदी में उठाने की सोचता है. लड़का जैसे ही लड़की को उठाता है. वैसे ही लड़की जमीन पर गिर जाती है. लड़की को काफी गुस्सा आ रहा और उसे घूर कर देखना शुरू कर देती है. क्योंकि उनके पूरे प्लान पर कीचड़ पड़ चुकी थी. अब यही वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है.
Viral Video देख क्या बोल रहे लोग?
इस वीडियो को tanishqmedia नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर किया गया है. वीडियो पर कई सारे लाइक शेयर और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता, वहा क्या लोकेशन है? तो वहीं दूसरा लिखता है इन्हें क्या कोई दूसरी जगह नहीं मिली. वहीं कई सारे लोग फनी इमेज बनाकर प्रतिक्रियाएं दे रहे है।