Viral Video: कहते है नीम हकीम-खतरा ए जान, यानी कि अगर बीमारी में आपने गलत डॉक्टर पकड़ लिया तो जान से हाथ धोना पड़ सकता है। आए दिन ऐसी खबरें सामने आती है जब किसी झोला छाप डॉक्टर, फर्जी बाबा या हकीम के चक्कर में मरीज के साथ गलत हो गया या जान चली गई। हाल ही में एक Video सोशल मीडिया पर काफी Viral हो रहा है जिसमें एक बाबा नाबालिग लड़की का इलाज करते दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस लड़की को पेट में दर्द की शिकायत है और इसका इलाज करने के लिए बाबा जो हथकंडा अपना रहा है उसे देखकर ये तो बिल्कुल नहीं लगता कि वो इलाज कर रहा है।
Viral Video में बच्ची की जान जोखिम में डाल रहे मां बाप
वायरल वीडियो को देख कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किया है कि इलाज के बहाने ये बाबा लड़की को गलत जगहों पर छू रहा है। हैरानी इस बात पर भी जताई गई है कि इलाज के दौरान लड़की के अभिभावक भी सामने बैठे है और ये बाबा अपनी हरकतों में लगा हुआ है। ये Viral Video hellodoctortalks नाम के इंस्टाग्राम हैंडल द्वारा शेयर किया गया है और वायरल वीडियो में कैप्शन दिया गया है कि गवर्मेंट को ऐसे बाबाओं के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए। इस Video पर अबतक 12 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके है और अधिकतर यूजर्स का कहना है कि सबसे ज्यादा बड़ी गलती मां बाप की है जो अपनी बच्ची की जान जोखिम में डाल रहे है और साथ ही उसके साथ ऐसी हरकत भी होने दे रहे है।
Viral Video में लड़की की मनाही के बाद भी नहीं मानी मां
वायरल वीडियो में साफ सुना जा सकता है जब बाबा लड़की को गलत जगह टच करता है तो वो मना भी करती है पर उसकी मां उसे टोकते हुए कहती है कि वो कुछ न बोले और बाबा को इलाज करने दे। बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा है कि सबसे पहले ऐसे मां बाप को दिमागी इलाज की जरूरत है। जमकर वायरल होते इस Viral Video को देखकर ये बात तो समझ आती है कि अंधविश्वास अब भी लोगों पर कितना हावी है और पढ़े लिखे होने के बावजूद लोग बेवकूफी करते है। ऐसे मामलों में गुनहगार दोनों पक्षों को माना जाना चाहिए और इनका सख्त उपाय करना भी जरूरी है।