Viral Video: फरवरी महीना आते ही Valentine Week भी शुरु हो चुका है. ये पूरा ही हफ्ता प्यार में डूबे लोगों के लिए बेहद खास होता है. इसी प्यार और मोहब्बत में एक आदमी इतना ज्यादा डूबा की पत्नी के सामने गर्लफ्रेंड का राज उगल दिया. इसके बाद उसकी जो हालत होती है, उसे देखने के बाद आपको मजा आ जाएगा. पति और पत्नी के इस वायरल वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है, इसे कंटेन्ट क्रिएटर के द्वारा लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया गया है.
Valentine Week पर फूट गया आशिक मिजाज पति का भांडा
इस Viral Video को renuroy506 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.
Watch Post
वीडियो में एक पति अपनी बीवी के पास आता है और रोमांटिक होते हुए गुलाब का फूल देने लग जाता है. महिला पहले तो पति के इस अंदाज से चौंकती है. उसके बाद वो गुस्से से आग-बबूला हो जाती है. आदमी को समझ नहीं आता है कि, आखिर उसकी बीवी ऐसा क्यों कर रही है? इसके बाद महिला गुस्से में कहती है कि, तुम किस लड़की का नाम ले रहे हो मेरा नाम तो नेहा है. दरअसल, जब पति अपनी बीवी को फूल दे रहा होता है तो वह किसी दूसरी लड़की का नाम बीवी के सामने ले रहा होता है.
Viral Video देख यूजर्स काफी कर रहे एंजोए
इस मजेदार वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर कुछ दिनों पहले ही अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर अभी तक 1600 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं,काफी यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर लिखता है कि, ‘भैया आज तो गए’. इसके साथ ही कई सारे यूजर्स फनी इमोजी बनाकर हंस रहे हैं. इन इमोजी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, लोग इस वीडियो को काफी एंजोए कर रहे हैं. इसे देखने के बाद आपका दिन भी बन जाएगा.