Viral Video: वैसे तो हाथी शांत स्वभाव के होते हैं, लेकिन जब इनका मूड खराब होता है तो भूचाल ला देते हैं। यही वजह है कि, इस विशालकाय जानवर से लोग दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं। लेकिन कभी-कभी कोई इनके बीच फंस जाता है तो उसकी ऐसी ही हालत होती होगी, जैसे इस कार चालक की हो रही है। सोशल मीडिया पर एक हाथी का वीडियो वायरल हो रहा है। उसे देखकर लग रहा है कि, वो गाड़ी की चेकिंग पर निकला है। पहले तो वो कार के टायर को दबाते हुए देख रहा है। इसके बाद वो कार पर बैठ भी जाता है।
हाथी ने की गाड़ी की टेस्टिंग
Social Media पर Viral हो रहा वीडियो Nature is Amazing नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक हाथी जंगल में गाड़ी को रोक लेता है। इसके बाद वो गाड़ी की जांच करने लग जाता है। पहले तो वो टायर की हवा दबा-दबाकर देख रहा होता है। इसके बाद वो बोनट पर जाकर बैठ जाता है। हाथी को देखकर लग रहा है कि, शायद वो गाड़ी की ताकत चेक कर रहा है। कार में बैठा आदमी बहुत ही शांति से बिना डरे हाथी को वो सबकुछ करने देता है , जो वो कर रहा है। ये वीडियो काफी डरावने के साथ हंसी दिलाने वाला भी है।
Viral Video देख यूजर्स कार चालक की कर रहे चिंता
इस वायरल वीडियो को एक्स पर 17 जुलाई को अपलोड किया गया था। इस पर 2 लाख 90 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, “ये दिखने में भले ही मजेदार लग रहा हो गाड़ी में बैठे चालक की क्या होलत होगी?” दूसरा लिखता है, “ये भी कार में अपनी सीट देख रहा है।ठ तीसरा लिखता है, ठलगता है गाड़ी ने टेस्ट पास कर लिया है।”
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।