Home Viral खबर Viral Video: इमोशनल! पिता से मिलने हॉस्पिटल पहुंची बच्ची ने इस तरह...

Viral Video: इमोशनल! पिता से मिलने हॉस्पिटल पहुंची बच्ची ने इस तरह सबका दिल कर दिया खुश, इलाज के लिए दौड़े आए मरीज

Viral Video: पिता को देखने अस्पताल पहुंची बच्ची ने किया कुछ ऐसा जिसे देखकर यूजर्स देने लगे हैं दुआएं। देख डॉक्टर को भी लग सकता है झटका। आइए देखते हैं वायरल वीडियो जिसने जीता हर किसी का दिल।

0
Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Viral Video

Viral Video: चाहे कैसी भी परिस्थिति हो पर बच्चे तो बच्चे होते है, इनकी क्यूट हरकतें परेशानी को भी खुशी में बदल देती है और ऐसा ही कुछ हाल ही Viral हो रहे है वीडियो में देखने को मिला है। बच्चे के कारनामों के बहुत से Video आपने देखे होंगे पर जो वीडियो आज हम आपको दिखा रहे है उसमें एक नन्ही बच्ची अपने जेस्चर से सबका दिल जीत रही है। दरअसल इस बच्ची के पिता किसी कारणवश अस्पताल में भर्ती हुए थे और ये बच्ची उनसे मिलने पहुंची। बच्ची का मिलने आना ही पिता के लिए सुखद था पर यहां उन्हें इससे ज्यादा कुछ मिला। सोशल मीडिया पर Viral Video में जो हुआ वह आपको भावविभोर कर देने के लिए काफी है।

वायरल वीडियो में बच्ची की मासूमियत देख भावुक हो जाएंगे आप

इंस्टाग्राम से शेयर Viral Video में बच्ची अपने पिता से मिलने पहुंची अपना खुद का मेडिकल किट लेके पहुंची जो बच्चों के खेलने के लिए होता है। हॉस्पिटल पहुंच कर बच्ची ने हूबहू डॉक्टर की तरह अपने पिता का चेकअप किया और उन्हें अपने खिलौना इंजेक्शन से टीका भी लगाया और बताया कि वो जल्दी ठीक हो जायेगे। इसके अलावा अस्पताल में मौजूद अन्य पेशेंट के पास भी जाकर बच्ची ने अपनी डॉक्टरी का क्यूट नमूना पेश किया। वायरल वीडियो में में देखा जा सकता है कि अस्पताल में मौजूद मरीजों के चेहरे पर बच्ची ने मुस्कान बिखेर दी।

Viral Video को देखकर लोग कर रहे खूब कमेंट्स

वायरल वीडियो में बच्ची ने अपनी मासूमियत से ही मरीजों का दिल और दिन दोनों खुश कर ही दिया। यूजर्स ने भी बच्ची की खूब तारीफ की है और कहा कि बच्ची के आने से अस्पताल के वार्ड हॉल का माहौल ही बदल गया है और ये देखने में बेहद सुखद लग रहा है। कई यूजर्स ने कहा कि बच्ची एक दिन चलकर अच्छी डॉक्टर बने तो ये मासूमियत और बेहतर अंजाम तक पहुंच जाएगी। मेडिकल साइंस में ये कहा भी जाता है कि मरीज जैसी भी बीमारी से जूझ रहा हो पर अगर वो अपने मन ओर दिल से खुश महसूस कर रहा है तो बीमारी का असर आधा हो जाता है।

Exit mobile version