Viral Video: मां और बच्चे का रिश्ता अद्भुत होता है जहां दोनों बिना कहे एक दूसरे की बात समझ लेते हैं और वे एक दूसरे के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार होते हैं। यह सच है कि मां की जगह आपकी जिंदगी में कोई नहीं ले सकता है और यह वायरल वीडियो देखने के बाद निश्चित तौर पर आपको भी अपनी मां की याद आ जाएगी। मां आपके लिए खून पसीना बहाने में भी पीछे नहीं रहती है। Viral Video में अपनी मां की मदद करने के लिए एक छोटे सा बच्चे ने जिस तरह से कोशिश की और उसे देखकर आप इमोशनल हो जाएंगे।
Viral Video में मां की मदद के चक्कर में बच्चे की आई आफत
@Sheetal2242 X से शेयर किए गए इस वायरल वीडियो के साथ कैप्शन में कहा गया बच्चा तो बस अपनी मां की मदद करना चाहता था लेकिन बेचारा खुद ही लटक गया और उसकी मदद करनी पड़ गई। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बच्चा घास से लदे हुए ठेले को खींचने की कोशिश करता है ताकि वह अपनी मां की मदद कर सके लेकिन वह जब उस ठेले को पकड़ता है तो खुद ही ठेले के साथ ऊपर उठ जाता है। वहीं यह देखने के बाद एक महिला जल्दबाजी में आती है और फिर उस बच्चे को बचाती है।
कुछ ही सेकेंड के वायरल वीडियो ने जीता दिल
Viral Video को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं तो वहीं एक यूजर ने कहा, “हाव स्वीट।” एक यूजर ने कहा बच्चा मदद करते-करते ऊपर ही चला गया तो एक यूजर ने कहा बहुत बढ़िया प्यारा। मां की ममता यहां काम आई और बच्चे की जान बच गई क्योंकि मदद के लिए एक महिला दौड़कर वहां आ जाती है और उसे बचा लेती है। इस Video के बाद क्या हुआ इस बारे में तो कोई खबर नहीं है। कुछ ही सेकंड के इस क्लिप को देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे जो मां बच्चों के बीच के रिश्ते को दिखाने के लिए काफी है।