Home Viral खबर Viral Video: Pawan Singh के सुपरहिट ‘बबुआन’ Bhojpuri Song का सांप भी...

Viral Video: Pawan Singh के सुपरहिट ‘बबुआन’ Bhojpuri Song का सांप भी हुआ फैन, देखें कैसे टकटकी लगाते हुए कैमरे में हुआ कैद?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक सांप का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो Pawan Singh के सुपरहिट 'बबुआन' Bhojpuri Song को आनंदित होकर देख रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स दंग हैं।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: abhijeetrathore999 इंस्टाग्राम

Viral Video: पवन सिंह को ऐसे ही भोजपुरी सिनेमा का पावर स्टार नहीं कहा जाता है। इसके पीछे कारण है। क्योंकि इनकी आवाज का जलवा यूपी-बिहार ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और इंटरनेशनल चलता है। एक्टर और सिंगर का जब भी कोई नया गाना आता है वो आते ही छा जाता है। आज Pawan Singh का कोई New Bhojpuri Song तो नहीं आया है। लेकिन उनके एक फैन का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, Instagram Reel चर्चा में आ गई है। क्योंकि इसमें एक सांप पवन सिंह के सुपरहिट गाने ‘बबुआन’ को बहुत ही टकटकी लगाकर देख रहा है।

Pawan Singh के सुपरहिट ‘बबुआन’ Bhojpuri Song का आनंद लेता सांप कैमरे में कैद

ये वायरल वीडियो abhijeetrathore999 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है।

Watch Video

जिसमें देखा जा सकता है कि, एक सांप फोन पर Pawan Singh और Chandani Singh के सबसे सुपरहिट Bhojpuri Song ‘बबुआन’ को देख रहा है। फोन कहीं रखा हुआ है। जिस पर ये गाना चल रहा है। इसकी वीडियो को सांप ऐसे देख रहा है, जैसे उसे इसका म्यूजिक और लिरिक्स के साथ पवन सिंह की आवाज काफी पसंद आ रही हो। ये सांप तो पावर स्टार का फैन लगा रहा है।

Viral Video ने यूजर्स को चौंकाया

पवन सिंह के गाने को एंजोए करते इस सांप का वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी जानकारी को मौजूद नहीं है। लेकिन इस वीडियो पर चंद घंटों में ही 2800 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘इसलिए कहते हैं बबुआन एक ब्रांड है’। दूसरा लिखता है, ‘भैया पवन सिंह की फैन नागिन भी हो गई, जलवा है’ । तीसरा लिखता है, ‘बिहार है यहां पर कुछ भी हो सकता है’।

Exit mobile version