Home Viral खबर Viral Video: पहली सैलरी देने के बाद भी बाप ने बेटे को...

Viral Video: पहली सैलरी देने के बाद भी बाप ने बेटे को बेल्ट से पीट-पीटकर किया लाल, देखें पिता ने क्यों उठाया खौफनाक कदम?

Viral Video: बाप और बेटे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बेटा सैलरी देता है और उसके बाद पैसे वापस ले लेता है. फिर जो होता है उसे देखकर आपको हंसी आ जाएगी.

Viral Video
Viral Video : Picture Credit: ibhaveshmanglani इंस्टाग्राम

Viral Video: बेटे की पहली कमाई हर मां-बाप को प्यारी होती है. यही वजह है कि, जब वह अपनी पहली सैलरी उन्हें देता है तो वो खुशी से झूम उठते हैं. वह सबसे पहले भगवान के चरणों में उसे अर्पित करते हैं. लेकिन क्या हो जब यही Salary किसी बेटे की पिटाई का कारण बन जाए? Social Media पर एक बाप-बेटे का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें लड़का अपनी पहली सैलरी पिता को देता है. लेकिन उसके बाद भी उसकी बेल्ट से पिटाई हो जाती है. ये वायरल वीडियो इतना ज्यादा फनी है कि, देख कर आपको हंसी आ जाएगी.

कमाई देने के बाद भी बाप ने बेटे को पीटा

इस Viral Video को ibhaveshmanglani नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक दिन पहले शेयर किया गया है. वीडियो को Content Creator ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है.

Watch Video

जिसे देखकर हो सकता है कि, आपको अपने खर्चों की याद आ जाए. वीडियो में देखा जा सकता है कि, बेटा जैसे ही अपनी सैलरी अपने पिता को देता है वैसे ही उसके मां-बाप खुश हो जाते हैं. पिता उन पैसों को मंदिर में रखने के लिए बोलता है. लेकिन बेटा एक-एक करके सारे खर्चे गिना देता है और सारे पैसे वापस ले लेता है. इसके बाद उल्टा अपने खर्चों के लिए पिता से ही पैसे मांगने लग जाता है. इस पर आदमी को गुस्सा आ जाता है. वह बेल्ट निकालकर पीटना शुरू कर देता है. इसके साथ ही काम बंद करके घर में झाड़ू-पोछा करने को बोलता है.

Viral Video यूजर्स को आ रहा पसंद

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर 88 हजार से ज्यादा लाइक और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है, “जितनी चादर हो उतने पर पसारने चाहिए. दूसरा लिखता है, सैलरी देने की क्या जरूरत है फोटो ही दिखा देता. वहीं कई सार यूजर्स फनी इमोजी के जरिए प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Exit mobile version