Home Viral खबर Viral Video: लड़के की बेफिक्री के सामने मौत ने भी टेके घुटने,...

Viral Video: लड़के की बेफिक्री के सामने मौत ने भी टेके घुटने, देखें तांडव मचाती कार का हैरतअंगेज वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक भौकाल मचाती कार का वीडियो वायरल हो रहा है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि, बाइक पर लेटे लड़के को देख ये अचानक से रुक जाती है। बाल-बाल बचने के ये वीडियो कैमरे में कैद हो जाता है।

Viral Video
Picture Credit: इंस्टाग्राम Viral Video

Viral Video: आपने अक्सर लापरवाही और बेफिक्री के चलते हादसों का शिकार होते हुए लोगों को देखा होगा। लेकिन ऐसा मामला शायद ही पहली बार देख रहे होंगे जिसमें लड़के की बेफिक्री ने उसकी जान बचा ली। ये एक बेकाबू कार का वायरल वीडियो है। जिसमें वह तांडव मचाते हुए स्कूटर पर सो रहे लड़के के पास तक पहुंच जाती है। लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है, जिसे देख यकीन नहीं हो रहा है। मौत से बाल-बाल बचने का ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram Reel पर बहुत देखा जा रहा है।

बेफिक्री से सोया लड़का बेकाबू कार से बाल-बाल बचा

इस वायरल वीडियो को मोटर साइकिल क्रूजर नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है।

Watch Post

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक कार बहुत ही रफ्तार से बेकाबू हालत में नजर आ रही है। इस दौरान वह आस-पास काफी तबाही मचा चुकी है। तमाम तरह की तोड़-फोड़ करते हुए ये एक स्कूटी पर सो रहे लड़के के पास जाकर रुक जाती है। इस दौरान लड़के को पता ही नहीं चलता है कि, उसके साथ हुआ क्या है? दरअसल लड़का बेफ्रिक होकर बैठा होता है। उसे जरा भी अंदाजा नहीं होता है कि, मौत उसे बाल-बाल छुकर निकल गई है।

Viral Video यूजर्स को कर रहा हैरान

ये बेकाबू कार का वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसे लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन ये इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है। इसे 13 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, 10 हजार से ज्यादा लोगों के कमेंट आ चुके हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘इसके तेज रिएक्शन ने बचा लिया’। दूसरा लिखता है, ‘इसे देखकर लग रहा है कि, ये काफी दुखी है’। वहीं, कई सारे यूजर्स फनी इमोजी बनाते हुए प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Exit mobile version