Viral Video: जिस तरह वायरल वीडियो देखने का खुमार आजकल लोगों के बीच है ठीक उसी तरह रील्स बनाने की सनक भी लोगों में खूब देखी जा रही है। कंटेंट क्रिएटर वैसे तो फन और एंटरटेनमेंट के लिए ये वीडियो बनाते हैं लेकिन इसे देखकर लोगों को खूब मजा आता है। इस सबके बीच Social Media पर बाप बेटे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो वाकई काफी क्यूट है। Viral Video में रोते चिल्लाते हुए बेटा अपने बाप के पास पहुंचता है लेकिन इसके पीछे की वजह जानकर शायद आपको भी झटका लग सकता है। Funny Viral Video को अंत तक जरूर देखें।
Viral Video में बेटे ने अपने दुखड़े से पिता को किया परेशान
फनी वायरल वीडियो की बात करें तो इसकी शुरुआत एक बच्चे से होती है जो अपने पिता के पास काफी परेशान होकर पहुंचता है। बेटे को परेशान देखकर पिता पूछता है क्या हो गया जिस पर बेटा कहता है सब खत्म हो गया पापा। बेचारे पापा की परेशानी बढ़ जाती है कि आखिर ऐसा क्या खत्म हो गया। Viral Video में रोते हुए बेटा बोलता है कुछ भी नहीं बचा और फिर पिता कहता है, “कुछ बताओ तो कि क्या खत्म हो गया।” वायरल वीडियो में बेटे का ड्रामा आगे भी बरकरार रहता है। जहां छोटा बच्चा कहता है, “पापा अब मैं कैसे जिऊंगा।”
बेटे का दुख जान वायरल वीडियो में पिता के उड़े होश
इस Funny Viral Video में जब पिता झल्लाकर अपने बेटे से पूछता है तब बड़ी मासूमियत से बेटा जवाब देता है 1.5 GB नेट खत्म हो गया। इतना सुनते ही वायरल वीडियो में पिता को जबर्दस्त झटका लगता है। 19 जुलाई को शेयर किए गए इस वायरल वीडियो को 4000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और hadiaandyousaf इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं इंटरनेट यूजर्स इस Viral Video को देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं क्योंकि वीडियो का अंत ट्विस्ट से भरपूर था। बेटे के इस जवाब की शायद किसी ने उम्मीद नहीं की होगी। यही वजह है कि लोग इस फनी वायरल वीडियो को देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।