Home Viral खबर Viral Video: हुक्म! पति के आदेश का पत्नी ने किया ऐसे पालन,...

Viral Video: हुक्म! पति के आदेश का पत्नी ने किया ऐसे पालन, राजमा में सिक्कों को देख आदमी ने पीट ली खोपड़ी

Viral Video: सोशल मीडिया पर पति और पत्नी का एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें महिला ने खाने में सिक्के मिला दिए. इसका कारण जानने के बाद आदमी ने अपना सिर पीट लिया. अब ये वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है.

Viral Video
Picture Credit: smilewithgautam इंस्टाग्राम Viral Video

Viral Video: पति अक्सर परेशान रहते हैं कि, उनकी बीवी सुनती नहीं है लेकिन क्या हो जब आदमी को एक ऐसी बीवी मिल जाए जो उसके हुकुम की ऐसे तमील करें कि वह दोबारा उसे कुछ कहने लायक ही ना रहे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो पति और पत्नी का है. इस दौरान आदमी अपनी बीवी से यह पूछ रहा है कि, तुमने खाने में सिक्के क्यों मिलाए हैं? इस पर पत्नी ऐसा जवाब देती है जिसे सुनने के बाद बेचारे का दिमाग खराब हो जाता है.

पत्नी की हरकत देख अपने ही आदेश पर सिर पीटने लगा पति

पति-पत्नी का यह फनी वायरल वीडियो कंटेंट क्रिएटर के द्वारा मनोरंजन के लिए बनाया गया है.

Watch Post

लेकिन इसकी स्क्रिप्ट और कॉन्सेप्ट इतना ज्यादा अच्छा है कि, देखने वालों के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आ गई है . वीडियो में पति खाना खा रहा होता है और पत्नी से पूछता है कि तुमने राजमा में सिक्के क्यों मिलाए है? दरअसल, जब वह खाना खा रहा था तो उसके खाने में सिक्के निकलना शुरू हो जाते हैं. इस पर पत्नी एक ऐसा जवाब देती है जिसे सुनकर पति सोच में पड़ जाता है. उसकी बीवी बोलती है कि, आपने ही तो कहा था खाने में कुछ अलग बनाया करो. इसलिए उसने खाने में सिक्के डाल दिए. दरअसल, बीवी ने अपने पति के आदेश का पालन किया था लेकिन उसे उम्मीद नहीं थी कि उसकी बीवी कुछ ऐसा करेगी.

Viral Video देख यूजर्स को आ रही हंसी

इस वायरल वीडियो को smilewithgautam नाम की Instagram Account से शेयर किया गया है. यूजर्स वीडियो को काफी अच्छा बता रहे हैं और फनी इमोजी बनाते हुए इस पर अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे है. अधिकतर यूजर्स का यही कहना है बीवी ने बहुत ही अच्छे से अपने पति का आदेश माना है .इस वीडियो को देखकर लोगों का दिन बन गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी देखा जा रहा है .

Exit mobile version