Home Viral खबर Viral Video: प्रैंक के नाम पर गरीबों को खिला दी नकली आइसक्रीम,...

Viral Video: प्रैंक के नाम पर गरीबों को खिला दी नकली आइसक्रीम, खुलेआम चल रहा लोगों को बीमार करने का नीच खेल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। वो प्रैंक के नाम पर गरीब सब्जी वालों को नकली आइसक्रीम खिला रहा है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Ghar Ke Kalesh x

Viral Video: रातों-रात सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर डालने से वायरल होने और पैसे कमाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। कभी वो अपनी जिंदगी को आफत में डालते हैं तो कभी दूसरों की लाइफ से खेल जाते हैं। ये वायरल वीडियो भी कुछ ऐसा ही है। सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। वो आइसक्रीम में केमिकल मिलाकर गरीब सब्जी वालों को खिला रहा है। इस दौरान वो कर तो प्रैंक रहा है लेकिन कुछ व्यूज के लिए गरीबों की हेल्थ से खिलवाड़ कर रहा है।

प्रैंक के नाम पर गरीबों की हेल्थ से खिलवाड़

ये शर्मनाक Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Ghar Ke Kalesh पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “विकास नाम का यह लड़का प्रैंक वीडियो बनाने के बहाने केमिकल स्प्रे का इस्तेमाल करके असहाय गरीब लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल रहा है, प्रयागराज यूपी”।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़के हाथ में कोन वाली आइसक्रीम है। वो इसमें क्रीम डालने की जगह केमिकल का स्प्रे डाल देता है और गरीब सब्जी वालों को खिला देता है। लड़के की इस हरकत से बेखबर गरीब लोग उसे खा भी जाते हैं। लेकिन जब इस घटना पर लोगों की नजर पड़ी तो उन्हें गुस्सा आ गया और वो एक्शन की मांग करने लगे हैं।

Viral Video देख यूजर्स ने की पुलिस एक्शन की मांग

ये वायरल वीडियो 15 सितंबर को एक्स पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 39000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, इन गरीब लोगों की हेल्थ को लेकर चिंता हो रही है। दूसरे लिखता , इसे जेल में डालो। तीसरा लिखता है, प्रैंक के नाम कुछ भी करते हैं लोग आज-कल। इस वीडियो को देख लोगों को काफी गुस्सा आ रहा है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version