Home Viral खबर Viral Video: आदमी को जिंदा चबाने के लिए मोटा भालू पेड़...

Viral Video: आदमी को जिंदा चबाने के लिए मोटा भालू पेड़ पर दौड़ा, वीडियो का अंत देख अटक जाएगी सांस

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक भालू का वीडियो वायरल हो रहा है। वो आजमी को मारने के लिए पेड़ पर चढ़ रहा है। इस हैरतअंगेज घटना से लोगों को चौंका दिया है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Damn Nature You Scary x

Viral Video: भालू जंगल के खतरनाक शिकारियों में गिना जाता है। ये शाकाहारी और मांसाहारी दोनों होते हैं। अपने नुकीले पंजों से ये अकसर अपने शिकार को चीर देते हैं। यही वजह है कि,जंगल के अन्य जानवरों की तरह इंसान भी इनसे दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं। लेकिन कभी-कभी जब किसी इंसान का इन शिकारियों से सामना होता है तो उसकी हालत भी इसी व्यक्ति की तरह होती होगी, जो अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ रहा है और उसे खाने का लिए पीछे-पीछे भालू पड़े की तरफ दौड़ रहा है। जिंदगी और मौत का ये सबसे खतरनाक वीडियो है।

आदमी को खाने के लिए पेड़ पर चढ़ा भालू

इंसान को मारने के लिए पड़े पर चढ़ते इस खूंखार शिकारी का ये वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारी जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे Damn Nature You Scary नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक भालू की नजर आदमी पर पड़ जाती है। वो उसके पीछे पड़ जाता है। आदमी अपनी जिंदगी बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ता है और भालू भी उसी रफ्तार से चढ़ने लग जाता है। भालू और युवक के बीच चंद कदम का फासला है। वीडियो के अंत में लड़का अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाता है । क्योंकि वीडियो छोटा है, इसलिए ये कहना मुश्किल है कि, आगे क्या हुआ होगा?

Viral Video यूजर्स को चौंका रहा

इस वायरल वीडयो को एक्स पर 28 जुलाई को अपलोड किया गया था। इस पर 3 लाख 7 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है। अधिकतर यूजर्स इसे AI से बनाया गया नकली बता रहा हैं। एक यूजर लिखता है, ‘अगर मैं होता तो झट से पेड़ पर चढ़ जाता है ।’ दूसरा यूजर लिखता है कि, ‘क्या भालू पेड़ पर चढ़ सकते हैं?’ ‘वहीं, तमाम सारे लोगों को हैरानी हो रही है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version