Viral Video: सोशल मीडिया पर कई सारे फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं ।इन्हें यूजर्स के द्वारा काफी पसंद किया जाता है ।एक ऐसा ही मजेदार वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें एक ससुर अपनी बहू से काफी मजाक कर रहा है ।दरअसल, वह अपने पति को गुड बाय किस दे रही थी लेकिन तभी ससुर इसे देख लेता है। उसके बाद अपनी बहू से मजाक करना शुरू कर देता है और अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कुछ ऐसा बोल देता है जिसे सुन बहू को शर्म से लाल हो जाती है।
बहू से ससुर ने लिए मजे
इस वायरल वीडियो को कंटेंट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है ।अगर आपको लग रहा है कि ,यह रियल है तो बता दें रियल नहीं बल्कि रील है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का ऑफिस जा रहा है ।
वीडियो देखें
लेकिन वह जाते-जाते अपनी बीवी को गुडबाय किस करना चाहता है ।लेकिन सामने पिता बैठे हैं जिसकी वजह से वह चाहकर भी ऐसा नहीं कर पा रहा है। जैसे -तैसे बहाने करके वह अपनी बीवी के पास पहुंचता है। उसके बाद जैसे ही बहू बाहर निकाल कर आती है ससुर बोलता है हो गया काम । बहु कहती है हां रुमाल देना था ।तो वह बोलता हमारे समय में मैं ऐसे बटुआ मांगता था। ये सुनते ही बहू शरमाते हुए वहां से चली जाती है।
Viral Video यूजर्स को आ रहा खूब पसंद
इस वीडियो को chaitaliandharshil नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है।वीडियो पर कैसे लाइक, शेयर और कमेंट आ चुके है । एक यूजर लिखता है,इसीलिए लोग जॉइंट फैमिली साथ नहीं रहना चाहते ।वहीं दूसरा इसे बेस्ट वीडियो बता रहा है। कई सारे लोग इसे देख कर हंस रहे हैं ।यह फनी वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी देखा जा रहा है और लोगों के द्वारा पसंद किया जा रहा है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।