Monday, March 17, 2025
HomeViral खबरViral Video: ऑफिस में लड़के को पकड़ लड़की ने किया 'दिलबर' गाने...

Viral Video: ऑफिस में लड़के को पकड़ लड़की ने किया ‘दिलबर’ गाने पर ऐसा डांस, देख यूजर्स बोले ‘ हमें भी यहां नौकरी चाहिए’

Date:

Related stories

Viral Video: ऑफिस के नाम से कुछ लोग मुंह बनाना शुरु कर देते हैं। अधिकतर लोगों को लगता है कि, दफ्तर में सिर्फ बहुत सारा काम होता है औक बॉस की डांट मिलती है। लेकिन ऐसा नहीं है। कुछ जगहों पर Entertainment भी मिलता है। सोशल मीडिया पर एक Office का वायरल वीडियो छाया हुआ है। यहां पर एक लड़की बॉलीवुड के सुपरहिट सॉन्ग ‘दिलबर-दिलबर’ पर ऐसा डांस कर रही है, जिसे देख यूजर्स मचल उठे हैं और इस ऑफिस में नौकरी करने की डिमांड कर रहे हैं। वह कमेंट करके लोकेशन पूछ रहे हैं।

ऑफिस में लड़की ने किया ‘दिलबर’ गाने पर ताबड़तोड़ डांस

ये Viral Video कब और कहां का है? इसकी को भी आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसे देख लोगों का मूड फ्रेश हो गया है।

Watch Post

वीडियो में देखा जा सकता है कि, दफ्तर के अंदर एक लड़की ब्लैक और व्हाइट कलर का सूट पहनकर ‘दिलबर-दिलबर ‘ गाने पर डांस कर रही है। लड़की वहां पर सिर्फ ठुमके ही नहीं लगा रही बल्कि सामने खड़े अन्य Employee को छूते हुए ऐसे एक्सप्रेशन दे रही है। इसे देख वह शरमा गया और वहां से हटने में ही भलाई समझी। इस दौरान आस-पास खड़े लोग काफी एंजोए कर रहे हैं और लड़की के खूबसूरत डांस का आनंद ले रहे हैं। Office के केबिन में ऐसे नजारे काफी कम देखने को मिलते हैं। यही वजह है कि, ये इतना ज्यादा वायरल हो रहा है।

Viral Video देख यूजर्स कर रहे नौकरी की मांग

ऑफिस में दिल चुरा लेने वाले इस वायरल वीडियो को एक्स के Fun and Viral नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, ‘इस ऑफिस में मेरी भी जॉब लगवा दो कोई’। ये वायरल वीडियो 24 फरवरी को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 2 लाख 22 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘यहां मुझे भी जॉब करनी है’। दूसरा लिखता है कि, ‘ओवर टाइम भी चलेगा’।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories