Home Viral खबर Shimla Viral Video: बेटी को दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से पीटता रहा डॉक्टर और...

Shimla Viral Video: बेटी को दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से पीटता रहा डॉक्टर और खामोशी से देखते रहे घरवाले, जालिम बाप की दरिंदगी वायरल

Shimla Viral Video: सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है। वो एक लड़की को बहुत ही बुरी तरह से पीट रहा है। खबरों की मानें तो ये लड़की उसकी गोद ली हुई है। ये घटना हिमाचल प्रदेश के शिमला की हहै।

Shimla Viral Video
Shimla Viral Video: Picture Credit: Sachin Gupta x

Shimla Viral Video: हिमाचल प्रदेश के शिमला से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक डॉक्टर अपनी बेटी को बेरहमी से पीट रहा है। बताया जा रहा है कि, जिस लड़की को वो घर में दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहा है वो उसकी गोद ली हुई बेटी है। हैरानी की बात ये है कि, जब शिमला का ये डॉक्टर अपनी बेटी के साथ ये क्रूरता कर रहा होता है तो वहां पर मौजूद परिजन खामोशी से खड़े हुए तमाशा देखते रहते हैं। लड़की को कोई भी बचाने की कोशिश नहीं करता है। सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो सामने आया वैसे ही यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा और वो कमेंट करने लगे।

गोद ली हुई बेटी को बेरहमी से पीटता बाप कैमरे में कैद

इस दिल दहला देने वाली Shimla Viral Video को Sachin Gupta ने अपने एक्स हैंडल से अपलोड किया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “हिमाचल प्रदेश – शिमला में डॉक्टर ने गोद ली हुई मासूम बेटी को डंडे से पीटा। बच्ची कमरे में इधर उधर भागती है, खुद को बचाने की कोशिश करती है, लेकिन डॉक्टर उसको लगातार पीटता है। बाल आयोग ने Video का संज्ञान लेकर पुलिस से 7 दिन में रिपोर्ट मांगी है। मारपीट की वजह सामने नहीं आई है।”

इस CCTV फुटेज में दिख रहा है कि, एक आदमी जवान लड़की को पूरे घर में डंडे से दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहा है। इस दौरान वहां पर अन्य परिजन भी मौजूद हैं जो कि,लड़की को बचाने की जरा भी कोशिश नहीं करते हैं। वीडियो में डॉक्टर की दरिंदगी साफ देखी जा सकती है।

Shimla Viral Video देख यूजर्स के तन-बदन में लगी आग

पिता के द्वारा गोद ली हुई बेटी को पीटने का ये शिमला वायरल वीडियो जैसे ही लोगों ने देखा उनका गुस्सा फूट पड़ा। इस वीडियो को 22 जून यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर 10 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘हिमाचल की मानवजाति अफ्रीका के आदिमानव से भी पिछड़ती जा रही है। फूल जैसी बच्ची को डंडे से पीट रहा है ये दानव।’ दूसरा लिखता है ‘कोई डॉक्टर नहीं बल्कि राक्षस लग रहा हैं।’ तीसरा लिखता है, ‘कैसे इंसान इतना जानवर होता जा रहा है?’ इस तरह आदमी की हरकत पर लोग गुस्से के साथ अफसोस जता रहे हैं।

नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version