Home Viral खबर Viral Video: Great Strategy! ग्रीन मांबा यानी साइलेंट किलर की खास ताकत...

Viral Video: Great Strategy! ग्रीन मांबा यानी साइलेंट किलर की खास ताकत से चूहा सेकंड में हुआ ढेर, तेजी देख आंख मलते रह जाएंगे आप

Viral Video: ग्रीन मांबा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह चूहे को जिस तरह से शिकार बनाता है वह हर किसी को हैरान कर देने के लिए काफी है। आइए देखते हैं यहां।

0
Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x @TheeDarkCircle Viral Video

Viral Video: स्नैक वायरल वीडियो देखने के बाद निश्चित तौर पर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं और ऐसे में हमेशा वाइल्डलाइफ यूजर्स इसे पसंद भी करते हैं। इस सबके बीच ग्रीन मांबा का एक वीडियो फिलहाल सुर्खियों में है जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। इस Viral Video को देख आपको आंखों पर यकीन नहीं होगा क्योंकि शिकारी बना ग्रीन मांबा ने चूहे को कुछ इस तरह से शिकार बनाया कि देखने वाले भी आंख मलते हुए रह जाएंगे। उन्हें आंखों पर यकीन नहीं होगा। वायरल वीडियो में शिकारी मांबा की तेजी देख आप हैरान रह जाएंगे।

Snake Viral Video में झट से ग्रीन मांबा ने दिखाई चालाकी

स्नैक वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि कैसे ग्रीन मांबा पलक झपकते ही चूहे को अपना शिकार बना लेता है। चूहा बेचारा इस चीज से शायद अंजनी होगा। वह तो अपनी जिंदगी को जी रहा था लेकिन साइलेंट किलर ने अचानक इस पर धाबा बोल दिया और उसे जिस तरह से शिकार बनाया वह आपको निश्चित तौर पर दंग कर देने के लिए काफी है। Viral Video में आप देखेंगे कि कैसे ग्रीन मांबा के आगे बेचारा चूहा मात खा जाता है और वहीं पर धाराशाई नजर आता है।

Viral Video में देखें कैसे चूहे का हुआ ग्रीन मांबा के सामने धाराशाई हाल

स्नैक वायरल वीडियो की बात करें तो इसे 19000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। Viral Video में ग्रीन मंबा की तेजी और शिकार करने का अंदाज निश्चित तौर पर आपको हैरान कर देगा। यही वजह है कि एक यूजर ने इसे ग्रेट स्ट्रेटजी लिखा तो एक ने लिखा क्या चूहा बचा होगा। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ग्रीन मांबा ने चूहे को अपना शिकार बनाया और यह हर किसी को हैरानी में डाल देने के लिए काफी है।

@TheeDarkCircle X चैनल से शेयर किए गए इस Viral Video में ग्रीन मांबा शिकारी बनकर चूहा को जिस तरह पटकनी देता है वह वाकई शॉकिंग है।

Exit mobile version