Home Viral खबर Viral Video: लालची! मां -बाप की सेवा करने वाली चंट बच्ची कैमरे...

Viral Video: लालची! मां -बाप की सेवा करने वाली चंट बच्ची कैमरे में कैद, देखें कैसे पैसा का नाम सुनते ही बदला पाला?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है. जो कि, माता-पिता की सेवा पैसे के लिए कर रही होती है. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से वो वायरल हो जाती है.

0
Viral Video
Picture Credit: yanastar.shar इंस्टाग्राम Viral Video

Viral Video: पैसे का जादू बच्चा हो या बड़ा हो सभी के सिर पर चढ़कर बोलता है. इसका नाम सुनते ही अच्छे-अच्छे लोगों की नियत बदल जाती है और वह पाला बदल देते हैं. लेकिन क्या हो जब मां-बाप की सेवा करने वाला बच्चा ही पैसों का नाम सुनकर अपना रंग बदल दे. Social Media पर एक वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें बच्ची बहुत ही चंटाई दिखाते हुए अपनी मां की सेवा करते-करते पाला बदल लेती है. यह वीडियो इतना ज्यादा मजेदार है कि, देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी. यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद पापा की पारी को लालची बता रहे हैं.

माता-पिता की सेवा करने वाली अनोखी बच्ची वायरल

इस Viral Video को कंटेंट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. वीडियो काफी मजेदार है.

Watch Post

इसे देखकर आपका दिन बन जाएगा. वीडियो की शुरुआत में एक बच्ची अपनी मां के पास आती है मां उससे बोलती है बेटा मुझे दबा दो बहुत दर्द हो रहा है .लेकिन वह बातों ही बातों में बच्ची को बता देती है कि, आज तो सारे पैसे पापा ले गए. पैसों का नाम सुनते ही बच्ची तुरंत पलटी मारती है और सीधे अपने पापा के पास पहुंच जाती है .बच्चे की हरकत देख मां सन्न रह जाती है .मां को समझ ही नहीं आता कि, वह कैसे रिएक्ट करें. अब यही वायरल वीडियो लोग देख कर हंस रहे हैं.

Viral Video देख यूजर्स को आ रही हंसी

इस वायरल वीडियो को yanastar.shar नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से 16 फरवरी को शेयर किया गया था .वीडियो पर 13000 से ज्यादा लाइक और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है कि, पापा की परी तो लालची हो गई. दूसरा लिखता है , ‘कलयुगी बच्चा’ .तीसरा लिखता है कि, आजकल के बच्चों को भी पैसा ही नजर आता है. कुछ यूजर्स इस वीडियो को देखकर काफी हंस रहे हैं.

Exit mobile version