Viral Video: सड़क पर अक्सर लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं. जिसकी वजह से उनकी आपस में लड़ाई भी हो जाती है. इसी लड़ाई से जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में मां और बेटी बुरी तरीके से बाइक सवार पर चिल्ला रही हैं .वह पुलिस को बुलाने की धमकी भी दे रही हैं. महिलाएं आदमी के साथ साथ काफी बुरा व्यवहार कर रही हैं. वहींं, आदमी बहुत ही शांत तरीके से समझाने की कोशिश कर रहा है. इसलिए वीडियो को देखकर यूजर्स को गुस्सा आ गया है. लोग कहने लगे हैं कि, कानून ने सिर पर चढ़ा दिया है.
बाइक सवार से हुई मां- बेटी की लड़ाई
Social Media प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो डाला गया है .इस वीडियो में देखा जा सकता है एक महिला और उसकी बेटी बुरी तरीके से बाइक सवार पर चिल्ला रही है.
Watch Video
लड़की चिल्लाते हुए बोल रही है कि, ठीक से दिखाई नहीं दे रहा है क्या? इस पर आदमी समझाने की कोशिश कर रहा है. वह कह रहा है कि, आप तो कार मैं हो तो बाइक पर हूं. इसलिए मुझे ज्यादा खतरा है. इस दौरान महिला बोलती है कि, अभी तेरी ऐसी की तैसी होगी पुलिस को बुलाती हूं मैं…अभी रुक. दोनों महिलाओं की जो भाषा है काफी रूट है. यही वजह है कि, वह इन दोनों को काफी ट्रोल कर रहे हैं.
Viral Video देख यूजर्स कर रहे गुस्सा
ये हादसे को लेकर विवाद कब और कहां का है? इस वीडियो की कोई भी जानकारी आधिकारिक रूप से उपलब्ध नहीं है .लेकिन इसे एक्स पर काफी देखा जा रहा है. एक यूजर लिखता है कि, ज्यादा कुछ नहीं कानून ने सिर पर चढ़ा दिया है. दूसरा लिखता है, लड़कियों में लॉजिक होता है कि थोड़ा चिल्ला कर बात कर लेंगे तो सब उनकी तरफ हो जाएंगे. वही तीसरा लिखता है इतने आत्म विश्वास से इसलिए चिल्ला पा रहे हैं क्योंकि, इन्हें पता है कानून इनकी तरफ है.