Home Viral खबर Viral Video: डे केयर में बच्चे के साथ हेल्पर्स ने की क्रूरता,...

Viral Video: डे केयर में बच्चे के साथ हेल्पर्स ने की क्रूरता, मासूम को कूड़े के डस्टबिन में डालकर खौफनाक स्टंट करती आयी नजर, यूजर्स का फूटा गुस्सा

Viral Video:सोशल मीडिया पर डे केयर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें महिला हेल्पर्स बच्चे को डस्टबिन में डालकर हिला रही हैं। इस क्रूरता को देखने के बाद यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। ये वीडियो तमिलनाडु की है।

Viral Video
Picture Credit: Ghar Ke Kalesh x Viral Video

Viral Video: माता-पिता अकसर काम की व्यस्ता के चलते अपने मासूम बच्चों की केयर के लिए Day Care Centre यानी की चाइल्ड केयर में छोड़ देते हैं। यहां पर मौजूद हेल्पर्स बिल्कुल परिवार की तरह बच्चों का ध्यान रखते हैं। लेकिन क्या हो जब किसी मासूम बच्चे के साथ देखभाल के नाम पर क्रूरता की जाए। एक ऐसा ही खौफनाक वायरल वीडियो तमिलनाडु से आया है। यहां पर महिला हेल्पर्स ने बच्चे को डस्टबिन में डालकर कूरता भरा व्यवहार किया है।

डे केयर में बच्चे के साथ हुई क्रूरता

ये खौफनाक वायरल वीडियो तमिलनाडु के एक प्राइवेट डे केयर का बताया जा रहा है। इस वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला हेल्पर्स ने बच्चे को कूड़ा डालने वाले डस्टबिन में रखा हुआ है और उसे कभी हवा में उछल रही हैं तो कभी जमीन पर घुमा रही है। बच्चा काफी छोटा है। उसे जरा भी अंदाजा नहीं है कि, जो उसकी रक्षा कर रहे थे वो ही भक्षक बन चुके हैं। हेल्पर्स की हरकत को वहां पर ही मौजूद किसी काम करने वाले ने रिकॉर्ड किया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद चाइल्ड केयर की शिकायत उच्च लेवल पर कर दी गई है।

Viral Video देख यूजर्स गुस्से से हुए लाल

इस वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। इस घटना के वीडियो को एक्स पर 27 मार्च को अपलोड किया गया था। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर लिखता है, ये बहुत ही खतरनाक है, ‘आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए’। दूसरा लिखता है, ‘अगर बच्चे को नहीं संभाल सकते हों तो इन्हें पैदा मत करो’। तीसरा लिखता है , ‘डस्टबीन में किसी बच्चे को डाल कर इस तरह घुमाना और फिर गिरा देना ये बहुत गलत है।’

Exit mobile version