Home Viral खबर Viral Video: ‘अरे मुझे भी कुछ चाहिए’! पति को नामर्द बोलते हुए...

Viral Video: ‘अरे मुझे भी कुछ चाहिए’! पति को नामर्द बोलते हुए दामाद संग भागी सास ने खोली रिश्ते की पोल? क्या सच में जमाई के बच्चे की मां बनने वाली है सास?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक फिर से दामाद के साथ फरार हुई सास चर्चा में आ गई है। महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पति पर गंभीर आरोप लगा रही है। इसके साथ ही सास का दूसरा वीडियो भी सामने आया है जिसमें कयास लगाए जा रहे हैं कि, वह प्रेग्नेंट है।

0
Viral Video
Picture Credit: x Viral Video

Viral Video: बेटी के होने वाले पति के साथ फरार हुई सास सपना और उसका दामाद राहुल वापस आ चुके हैं। दोनों ही अपने रिश्तों को सार्वजनिक रुप से कबूल कर चुके हैं। इस मामले ने मीडिया से लेकर Social Media पर सनसनी मचाई हुई है। लोगों को लगा था कि, शायद ये मामला शांत हो जाएगा लेकिन तभी होने वाले जमाई के साथ फरार सास के दो वीडियो वायरल होने लगे, इनमें से एक में तो दावा किया जा रहा है कि, दामाद से सास प्रेग्नेंट हो गई है। तो वहीं, दूसरी वीडियो में यही महिला कह रही है कि, उसका पति नामर्द था और पीटता था, इसलिए उसने अपनी बेटी की सुहाग उजाड़ा।

दामाद के साथ भागी सास ने पति को लेकर किया बड़ा खुलासा

इस घटना से जुड़ी हुए एक वीडियो में सास सपना का चेहरा ढका हुआ है और वह बता रही है कि, उसका पति नामर्द है और वह उसे खूब मारता था।

Watch Video

इसलिए उसने ये कदम उठाया। इस Viral Video को Arun Yadav नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। महिला का कहना है कि, वह दामाद के साथ काफी खुश है। उसके पति ने जो प्यार उसे कभी नहीं दिया वो उसे अपने होने वाले दामाद से मिला है। इस दौरान उसने अपने होने वाले दामाद की जमकर तारीफ कर है और उसी के साथ रहने की बात कही है। महिला का कहना है अब वो लड़का ही उसका सबकुछ है। महिला का कहना है कि, मेरा दामाद बीमार था मैंने उसकी सेवा की और फिर हम दोनों के बीच प्यार हो गया। इतना ही नहीं उसका ये भी कहना है कि, हर औरत बाहर ही देखेगी अगर उसका आदमी साथ नहीं देगा तो। इस वीडियो में महिला का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है कि, इसलिए हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।

Viral Video में महिला के प्रेग्नेंट होने का किया जा रहा दावा

दामाद के साथ भागी इसी सास का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। वह अस्पताल में चेकअप कराती हुई दिख रही है।

Watch Video

इस वीडियो के कैप्शन में दावा किया जा रहा है कि, सासा अपने दामादे से प्रेग्नेंट हो गई है और पुलिसवाले उसे अस्पताल लेकर गई है। इस वीडियो मे महिला अपना चेकअप करवाती हुई दिख रही है। अब वह सच में प्रेग्नेंट है या नहीं है। इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने सामने नहीं आ सकी है। लेकिन इस खबर ने अफवाहों का बाजार गर्म कर दिया है। इस वायरल वीडियो को Kikki Singh नाम के एक्स हैंडल से 20 अप्रैल को अपलोड किया गया था।

Exit mobile version