Home Viral खबर Viral Video: खौफनाक! कुत्ते के काटने से लड़की को हुआ रेबीज, अस्पताल...

Viral Video: खौफनाक! कुत्ते के काटने से लड़की को हुआ रेबीज, अस्पताल में तड़प-तड़प के मौत का इंतजार करती युवती को डॉग लवर जरुर देखें

Viral Video: आवारा कुत्तों पर जब से सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है। तब से डॉग लवर सड़कों पर उतरे हुए हैं और कुत्तों का बचाव कर रहे हैं। इस बीच एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। उसे कुत्ते ने काट लिया जिसके बाद उसे रेबीज हो गया।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: KRK X

Viral Video: जब से सुप्रीम कोर्ट ने गली में घूमने वाले आवारा कुत्तों को जल्द से जल्द शेल्टर होम में रखने का आदेश दिया है तब, से कई से एनमिल और डॉग लवर सड़कों पर उतरे हुए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें लड़की बुरी तरह से तड़प रही है। अस्पताल के बिस्तर पर चीख और चिल्ला रही है। लेकिन आस-पास कोई नहीं है। लड़की के मुंह से झाग भी निकल रहे हैं। ये Viral Video कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है।

कुत्ते के काटने के बाद लड़की को हुआ रेबीज

इस Viral Video को KRK ने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है। इसके साथ ही बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम को भी टैग किया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, सभी डॉग लवर को इस वीडियो को जरुर देखना चाहिए। इसमें एक कुत्ते के काटने से रेबीज की बीमारी से पीड़ित हो गई है।वीडियो में देखा जा सकता है कि, असप्तल के बिस्तर पर एक लड़की लेटी हुई है और उसके मुंह से झाग निकल रहे हैं। वो बिस्तर पर बुरी तरह से तड़प रही है। ये वीडियो काफी विचलित करने वाला है। लड़की का क्या हुआ होगा? इसकी कोई आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन ये वीडियो काफी डरावना है।

Viral Video देख यूजर्स हो रहा अफसोस

इस वायरल वीडियो को 13 अगस्त को अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 6 लाख 62 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘यह वास्तव में डरावना और देखने लायक नहीं है, तथा कोई कल्पना भी नहीं कर सकता कि लड़की के माता-पिता पर क्या बीत रही होगी।’ दूसरा लिखता है, ‘क्यों ना उन्हें भी कुछ दिन के लिए इन कुत्तों के साथ रखा जाए जो विरोध में मोमबत्तियाँ जला रहे हैं ?’ तीसरा लिखता है, ‘ऐसी घटनाएं दुर्भाग्य पूर्ण हैं । आवारा कुत्ते सड़कों से हटाए जाएं । जिसे आपत्ति है वह इन्हे अपनाए , चेन पट्टा डालकर ,पूर्णतः वैक्सीन लगवा कर , ससम्मान अपने घरों मे रखें । सुप्रीम कोर्ट का आदेश सारे देश मे लागू हो और इसका कड़ाई से पालन हो ।’

Exit mobile version