Home Viral खबर Viral Video: भयावह! बीच बाजार सांप को इस तरह इशारे पर नचा...

Viral Video: भयावह! बीच बाजार सांप को इस तरह इशारे पर नचा रहे बच्चे ने मचाया कोहराम, देखें कैसे भीड़ के साथ हुआ खेला

Viral Video: सड़क पर सांप घुमा रहे बच्चे ने बीच बाजार मचाया कोहराम, देखें कैसे भीड़ के होश उड़ा डालें और यह वायरल वीडियो वाकई काफी मजेदार है जिस पर यूजर्स खूब चुटकी ले रहे हैं।

Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Viral Video

Viral Video: सांप का नाम सुनते ही दिन में तारे नजर आने लगते हैं लेकिन यह वायरल वीडियो देखने के बाद शायद आपकी भी बोलती बंद हो जाए। यहां एक बच्चा बीच बाजार शरारत की हदें पार करता हुआ दिखा। बाजार में सांप को अपने पीछे दौड़ा रहे इस बच्चे को देखकर शायद एक पल के लिए आपकी भी सांसे अटक जाए लेकिन उसने जिस तरह से हंगामा काटा वह देखकर हंसी भी नहीं रुकने वाली है। Viral Video वाकई काफी मजेदार है जहां बच्चे की शरारत ने बड़े बड़ों को पानी मांगने पर मजबूर कर दिया। आइए देखते हैं वीडियो

सांप को बीच बाजार सैर कराता वायरल वीडियो में दिखा बच्चा

Viral Video को x चैनल से शेयर करते हुए लिखा गया, “बड़ा ही शैतान बच्चा है।” 12 सेकंड के इस क्लिप में आप देख सकते हैं कि किस तरह से सांप को रस्सी में बांधकर बाजार में लड़का घुमाए जा रहा है। इस दौरान सांप को देखकर हर कोई वहां से भागने लगता है लेकिन बच्चा बेफिक्र होकर दौड़े जा रहा है और अपने पीछे सांप को भी दौड़ा रहा है। वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि अपने सामने सांप को देख लोग खुद ही सड़क से हट जाते हैं और वहां हड़कंप मच गया है।

बच्चे की शैतानी Viral Video में देख मजे ले रहे लोग

अब ये सांप असली है या नकली इसकी पुष्टि तो नहीं हुई लेकिन वायरल वीडियो में सड़क पर सांप घुमा रहे बच्चे ने निश्चित तौर पर कोहराम मचा दिया और भीड़ के होश उड़ गए। एक यूजर ने कहा इस बच्चे को घर पर पकड़ कर रखो तो एक ने कहा क्या प्रैंक है। एक ने कहा हा हा हलचल मचा दिया मार्केट में तो एक ने कहा जो भी हो मजेदार बच्चा है। एक और यूजर ने कहा बच्चे ऐसे ही बदमाश होते हैं तो एक ने कहा अरे इस शैतान बच्चे को किसने बाहर छोड़ दिया। बच्चे की नटखट हरकत और शैतानी पर लोग मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं।

@aditiwari9111 X से शेयर किए गए इस Video को 30000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version