Viral Video: आलसी पत्नियों से अक्सर पति परेशान रहते हैं और इसका गुस्सा उन्हें निकालने का जब भी मौका मिलता है तो बस वह फूट पड़ते हैं. एक ऐसा ही पति- पत्नी का वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी देखा जा रहा है. इसमें आदमी अपनी बीवी से परेशान है क्योंकि वह आलसी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, आदमी का बच्चा आता है उसे भूख लगी होती है. वह लगातार मां से खाना मांग रहा होता है. इस दौरान पति अपनी बीवी से कुछ ऐसा बोल देता है जिसके बाद उसकी पत्नी के तन-बदन में आग लग जाती है.
आलसी महिला की बाप-बेटे ने लगाई क्लास
इस फनी Viral Video को मनोरंजन के लिए कंटेंट क्रिएटर ने बनाया है. इसे देखने के बाद आपका दिन बन जाएगा.
Watch Post
वीडियो की शुरुआत में एक बच्चा आता है और बोलता है मम्मी मुझे भूख लगी है मुझे खाना दो. इस पर महिला उसे देखती रहती है. अपने पति के साथ बैठी हुई महिला ऐसे रिएक्शन देती है जैसे कि, वह बहुत ही ज्यादा प्रताड़ित हो. बच्चा बार-बार खाने के लिए बोल रहा है. जब महिला सही से जवाब नहीं देती तो बच्चे का पिता बोलता है बेटा मम्मी को बहुत ज्यादा प्रॉब्लम है .बच्चा पूछता उसे क्या हुआ? तो आदमी बताता है तुम्हारी मां आलसी है और यह सबसे बड़ी प्रॉब्लम है. यह सुनते ही महिला को गुस्सा आ जाता है और वह पति के एक मुक्का मार देती है .इसके बाद बाप और बेटे देखकर हैरान हो जाते हैं.
Viral Video देख आ जाएगी हंसी
इस फनी वायरल वीडियो को देख यूजर की काफी प्रतिक्रियाएं आ रही है .इस वीडियो को thatmillennialmommy नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से तीन दिन पहले शेयर किया गया था. वीडियो पर 53 हजार से ज्यादा लाइक और कमेंट आ चुके हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर लिखता है यह बाप बेटे तो दोनों एक दूसरे की कॉपी है. दूसरा लिखता है यह सुनने के बाद तो अब इन्हें खाना भी नहीं मिलेगा.