Viral Video: सोशल मीडिया पर एक पति और पत्नी का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक आदमी फोन पर बात करते हुए बीवी को चुडै़ल बोल रहा है. इसके बाद कुछ ऐसा होता है, जिसके बाद उसकी बीवी उसे मारते हुए कपड़े फाड़ देती है. आदमी का जान और इज्जत बचाते हुए भाग रहा है. इस वीडियो को देख यूजर्स हंस रहे हैं. ये एक फनी वीडियो है.
आदमी ने बीवी को बोला चुड़ैल
इस वायरल वीडियो को iamsajidshahid नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक आदमी फोन पर बात करते हुए बीवी को चुड़ैल बोल रहा है.
देखें वीडियो
ये बात उसकी पत्नी सुन लेती है. जिसके बाद वो गुस्से में आ जाता है और पत्नी को चुडैल की रानी बोल देता है. ये सुनते ही बीवी को गुस्सा आ जाता है. वह पति को पीटते हुए उसके कपड़े फाड़ देती है. वह जमकर मारती है. आदमी बहुत ही मुश्किल से अपनी इज्जत और जान बचाकर भागता है.
Viral Video देख यूजर्स पूछ रहे सवाल
आपको बता दें, ये एक फनी वीडियो है. इसे कंटेन्ट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. ये रियल नहीं रील है. इस इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर हालिह में अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर 11000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, तमाम सारे लोगों के कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर लिखता है, और क्या-क्या फटने वाला है. दूसरा लिखता है, इतना सच नहीं बोलना था. तीसरा लिखता है, अभी तो बस टी-शर्ट फटी बाद में क्या फटा होगा.
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






