Home Viral खबर Viral Video: Valentine Day पर पति ने बीवी को दिया ऐसा गिफ्ट,...

Viral Video: Valentine Day पर पति ने बीवी को दिया ऐसा गिफ्ट, देख महिला को लगा बिजली का झटका

Viral Video: Valentine Day पर पति ने अपनी बीवी को खुश करने के लिए कुछ ऐसा किया , जिसे जानने के बाद महिला को बिजली का झटका लग गया. ये वायरल वीडियो देख आपको काफी हंसी आएगी.

0
viral video
Picture credit: restykamboj इंस्टाग्राम viral video

Viral Video: आज दुनियाभर में प्यार में डूबे कपल Valentine Day मना रहे हैं. इस खास दिन लोग अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताते हैं और गिफ्ट भी देते हैं. लगभग- हर आयु वर्ग के लोगों में 14 फरवरी को लेकर एक अलग ही फीलिंग होती है. लेकिन क्या हो जब कोई पार्टनर अपने लव वन को कुछ ऐसा गिफ्ट दे , जो पहले तो खुशी दे और बाद में बिजली से भी जोर का झटका दे. आज के इस वायरल वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा.

Valentine Day पर आदमी ने पत्नी को दिया अनोखा गिफ्ट

इस वीडियो में एक आदमी अपनी बीवी के पास जाता है और बोलता है आज तुम ये बर्तन मत धुलो आज तुम्हें कोई भी काम नहीं करना है , क्योंकि वेलेंटाइन डे है.

Watch Post

इस पर महिला खुश हो जाती है. लेकिन उसे जोर का झटका तो तब लगता है जब उसका पति कहता है कि, ये बर्तन आज नहीं तुम कल धुलोगी. ये सुनते ही महिला के चेहरे का रंग उतर जाता है और वह गुस्से के आदमी को देखने लग जाती है. महिला को जरा भी अंदाजा नहीं था कि, उसका पति ऐसा कुछ करने वाला है. ये Viral Video यूजर्स को काफी हंसा रहा है.

Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर्स?

इस मजेदार Funny Video को कंटेन्ट क्रिएटर के द्वारा मनोरंजन के लिए बनाया गया है. यही वजह है कि, इस वायरल वीडियो को जिसने भी देखा वो हंसने लगा. इस वीडियो को restykamboj नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर हालहि में अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर 18000 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर लिखता है कि, ‘आज Valentine Day है या फिर बर्तन डेट. दूसरा लिखता है कि, ‘एक दम वक्त बदल दिया जज्बात बदल दिए’.

Exit mobile version