Home Viral खबर Viral Video : शॉपिंग करने जा रही बीवी से पंगा लेकर पति...

Viral Video : शॉपिंग करने जा रही बीवी से पंगा लेकर पति ने ली आफत मोल , देखें पत्नी ने कैसे किया जलील

Viral Video : शॉपिंग करने जा रही पत्नी से पंगा लेना एक पति को इतना ज्यादा भारी पड़ गया है कि, बेचारे का अच्छा-खासा मूड खराब हो जाता है. क्योंकि उसकी पत्नी जमकर उसे बेइज्जत कर देती है.

0
Viral Video
Picture Credit" Viral Video kukreja_subhash इंस्टाग्राम x

Viral Video : शॉपिंग करने जा रही पत्नी से पंगा लेना कितना भारी पड़ सकता है? ये आपको इस वायरल वीडियो में देखने को मिलने वाला है. दरअसल, सोशल मीडिया पर Pati Aur Patni का एक मजेदार वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें एक महिला शॉपिंग करने के लिए अपने पति से कुछ पैसे मांगती है. लेकिन आदमी उसे बहुत ही बुरी तरह से बेइज्जत कर देता है. महिला वहां से चली तो जाती है लेकिन, कुछ ही देर बाद अपने पति से ऐसा बदला लेती है कि, पति का सारा मूड खराब हो जाता है.

पत्नी से पंगा लेकर फंस गया पति

इस पति और पत्नी के वायरल वीडियो को कंटेन्ट क्रिएटर के द्वारा बनाया गया है. ये Viral Video काफी फनी है.

Watch Video

वीडियो में दिखाया गया है कि महिला अपने पति के पास जाकर शॉपिंग के पैसे मांग रही होती है. इस पर आदमी को गुस्सा आ जाता है और वह उसे बेइज्जत करके भगा देता है. इसके थोड़ी देर बाद महिला खाने के बारे में पूछती है. खाने के नाम से आदमी खुश हो जाता है. लेकिन तभी महिला पति की घनघोर बेइज्जती कर देती है. इसके बाद आदमी का मुंह लटक जाता है.

Viral Video देख हंस रहे लोग

पति और पत्नी का ये वीडियो काफी हंसाने वाला है. इसे kukreja_subhash नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 20 सितंबर को अपलोड किया गया था. इस पर 2800 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कई सार यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. एक यूजर लिखता है कि, “सारी थकान मिटा दी आपने मजा आ गया”. दूसरा यूजर लिखता है, “क्या जवाब दिया है”?. इस वीडियो को देख काफी यूजर्स फनी इमोजी बनाते हुए प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Exit mobile version