Viral Video: सोशल मीडिया को स्क्रोल करते समय कुछ वीडियो ऐसे आ जाते हैं जो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देती है। वहीं कुछ ऐसे Video होते हैं जिसे अंत तक देखने के लिए आप मजबूर हो जाते हैं। एक ऐसा ही वायरल वीडियो फिलहाल चर्चा में है जो आपको हंसाने के साथ-साथ कुछ ही सेकंड में आप इसे किसी और के साथ शेयर भी करने लगेंगे। यह हस्बैंड वाइफ Viral Video भी कुछ ऐसा ही है जिसे अंत तक देखने के बाद आपको खूब मजा आने वाला है और इसमें पत्नी के सामने पति को मर्दाना अकड़ दिखाना और रोमांटिक डांस मना करना उल्टा साबित हुआ।
वायरल वीडियो में पति ने पत्नी को मर्दाना अकड़ दिखाकर की गलती
जहां तक इस Viral Video की बात करें तो इसमें पत्नी मोबाइल चला रहे पति के पास आती है और बहुत प्यार से कहती है, “बेबी सुनो ना आज घर पर कोई नहीं है आज हम साथ में डांस करें।” पति हाथ में मोबाइल लिए हुए भड़क जाता है और कहता है, “डांस और मैं नचनिया समझ रखा है क्या मेरे को। घर का मर्द हूं मैं और मर्द कभी नाचते नहीं हैं। शेर हूं शेर और कोई काम है तो बता।” वायरल वीडियो में सीन बदल जाता है क्योंकि पत्नी भी फुल तेवर में आ जाती है।
कुछ ही पल में Viral Video में पति की निकली हेकड़ी
जहां वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि पत्नी फुल ऑन स्वैग में कहती है ठीक है फिर एक काम करो तुम्हारा फोन चेक करवा दो। यह सुनते ही पति को गहरा झटका लगता है। Husband Wife Viral Video में आगे आप देखेंगे कि नाइटी पहन मुंह को ढके हुए पति खुद ही नचनिया बन जाता है। पत्नी के सामने जबरदस्त ठुमके लगाता हुआ नजर आता है जिसे वह खूब एंजॉय करती है। मर्दाना अकड़ भूल कर जिस तरह से पति ठुमके लगाते हुए दिखता है वह देख यूजर्स भी चटकारे लेने लगे हैं। वायरल वीडियो को 2 दिन पहले इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किया गया जिसे अब तक 94000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं तो 2.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।