Home Viral खबर Viral Video: पति ने पत्नी की Swift कार खरीदने पर उड़ाई खिल्ली,...

Viral Video: पति ने पत्नी की Swift कार खरीदने पर उड़ाई खिल्ली, बीवी का पलटवार सुन यूजर बोला ’पटाखा भौजी’

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक डिमांड वाली बीवी का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह अपने पति से कार मांग रही है. ये वायरल वीडियो इतना ज्यादा फनी है कि, इसे देख आपको हंसी आ जाएगी.

0
Viral Video
Picture Credit: Viral Video yogitajadhav1707 इंस्टाग्राम

Viral Video: पति और पत्नी का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. इसमें महिला अपने पति से Swift कार खरीदने की डिमांड कर रही है. इसके बाद पति उसकी खिल्ली उड़ाने लग जाता है. आदमी का रिएक्शन देख महिला कुछ ऐसा बोल देती है, जिसके बाद उसके पति की बोलती बंद हो जाती है. ये वायरल वीडियो बहुत अच्छा है. इसे देखने के बाद आपका दिन बन जाएगा.

क्या हुआ जब महिला ने पति से की गाड़ी की डिमांड

इस पति और पत्नी के इस Viral Video को yogitajadhav1707 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.

Watch Video

इसे Content Creater ने यूजर के मनोरंजन के लिए बनाया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला अपने पति से चार चक्कों वाली गाड़ी की डिमांड कर रही है. इस पर वह Swift कार का नाम लेती है. महिला के मुंह से गाड़ी का सही से नाम नहीं निकल पाता है. जिसके बाद उसका पति उसकी मजाक उड़ाने लग जाता है. इसके बाद महिला BMW गाड़ी का नाम लेते ही अपने पति की बोलती बंद कर देती है.ये वायरल वीडियो देख यूजर्स महिला के रिएक्शन की काफी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. भाभी की खूबसूरती और अदाओं पर फैंस दिल हार बैठे हैं.

Viral Video फैंस को आ रही पसंद

इस Funny Video को instagram Account पर हालहि में अपलोड किया गया है. ये वीडियो मजेदार वीडियो 28 जनवरी को अपलोड किया गया था. इस पर अभी तक 8900 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, ‘पटाखा भौजी’. दूसरा लिखता है , ‘सुपर भाभी लाजवाब हैं आप तो’. महिला की खूबसूरती की भी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Exit mobile version