Home Viral खबर Viral Video: बहुत खूब! मालिक को देखते ही ये क्या कर गया...

Viral Video: बहुत खूब! मालिक को देखते ही ये क्या कर गया गुस्से में नाच रहा भैंस, वीडियो का अंत देख नहीं हो सकेगा यकीन

Viral Video: भैंस अपने मालिक को देखते ही शांत हो जाता है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख आप भी हैरान रह जाएंगे जहां मलिक के लिए उसका प्यार अद्भुत है।

Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x @Mukeshmolasar Viral Video

Viral Video: मालिक की बात हमेशा पालतू जानवर सुनते हैं और वह चाहे कितने भी गुस्से में क्यों ना हो लेकिन अपने मलिक को देखते ही उनकी हरकतें बदल जाती है। सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो चर्चा में है जिसमें एक भैंस को देखने के बाद आप यह कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि मालिक तो मालिक ही होता है। यहां भैंस अपने मालिक को देखते ही गुस्सा भूल जाता है और फिर कुछ ऐसा कर जाता है जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स भी इंप्रेस हो गए हैं। इस एनीमल वायरल वीडियो को देखकर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। आखिर क्या है इस वीडियो में जिसने लोगों को दिल जीत लिया।

Animal Viral Video में कंट्रोल खोता दिखा भैंस

@Mukeshmolasar X चैनल से इस वीडियो को शेयर किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा गया, “ताकतवर बनो उसके सामने नहीं जिन्होंने आपको पालकर बड़ा किया है। वायरल वीडियो की बात करें तो आप इसमें देख सकते हैं कि भैंस इधर से उधर कूदते हुए नजर आ रहा है और उसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि शायद उसे कोई भी कंट्रोल न कर सके। उसकी इस हरकत को देखने के बाद शायद कोई उसके सामने जाने की भी हिम्मत ना जुटाए क्योंकि वह आउट ऑफ कंट्रोल है। अपने आप की दुनिया में मस्त इस भैंस के सामने अचानक उसका मालिक वहां पहुंच जाता है।

Viral Video में मालिक के लिए दिखा भैंस का प्यार

मलिक को देखते ही भैंस शांत हो जाता है और ऐसा लगता ही नहीं है कि वह इससे पहले गुस्से में था। वह मलिक को जिस तरह मिलता है वह आपके भी दिल को जीत लेने के लिए काफी है। यह उसका मालिक के लिए प्यार दिखाता है और यही वजह है कि वायरल वीडियो को देखने के बाद आप भी क्रेजी हो जाएंगे। आपके मुंह से भी बहुत खूब निकलेगा। Viral Video में जैसे मलिक को देखकर भैंस शांत हो जाता है और अपना गुस्सा भूल जाता है। यह मलिक के लिए उसका प्यार दिखाने के लिए काफी है।

Exit mobile version