Home Viral खबर Viral Video: Maha Kumbh नहाने आ रहे करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ को...

Viral Video: Maha Kumbh नहाने आ रहे करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ को ऐसे मिल रहा शुद्ध गंगा जल, सफाई की तकनीक देख हो जाएंगे खुश

Viral Video: प्रयागराज Mahakumbh में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और गंगा स्नान कर रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि, गंगा की सफाई कैसे होती है? अगर नहीं तो इस वायरल वीडियो को देख लीजिए।

Picture Credit: साधना सक्सेना x Viral Video

Viral Video: साधु-संतों का सबसे बड़ा मेला प्रयागराज की पावन धरती लगा हुआ है। इस दौरान करोड़ों की संख्या में देसी और विदेशी श्रद्धालु Mahakumbh पहुंच रहे हैं। एक सीमित स्थान पर करोड़ों की संख्या में आने वाले लोगों को देखते हुए मां गंगा की सफाई की खास व्यवस्था की गई है। इस तकनीक को सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। अगर आपको भी नहीं पता कि, कैसे इतनी भीड़ और सफाई को मैनेज किया जाता है तो इस वायरल वीडियो में देख लीजिए।

Mahakumbh में मां गंगा की ऐसे हो रही सफाई

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक Viral Video बार-बार देखा जा रहा है।ये वीडियो मां गंगा मइया की सफाई का है।

Watch Post

इसे एक्स पर साधना सक्सेना नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है। वीडियो के साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, ‘प्रयागराज में गंगा की सफाई हर रोज ऐसे होती है। जय गंगा मैया।’

वीडियो में देखा जा सकता है कि, गंगा की सफाई के लिए खास तरह की मशीनें लगी हुई हैं, जो कि, कूड़े को उठा रही हैं और पानी को क्लीन कर रही हैं। इन मशीनों में खास तरह की जाली लगी हुई है जो कि, मोटे कूड़े को इकठ्ठा करके पानी को साफ कर रही हैं। ये गंगा की सफाई का बहुत ही अच्छा प्रोसेस है। इस तकनीक के जरिए शुद्ध और साफ जल श्र्धालुओं तक पहुंचाया जा रहा है।

Viral Video पर क्या बोल रहे यूजर्स?

मां गंगा की सफाई के वायरल वीडियो को एक्स पर 9 फरवरी को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 1 लाख 50 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘अब तो यमुना भी साफ होगी’। दूसरा लिखता है कि, ‘योगी सरकार ने अत्याधुनिक सुविधाओं को विकसित किया है’। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है।

Exit mobile version