Home Viral खबर Viral Video: अंतिम सांस गिन रहे पति ने कबूली कई अफेयर्स की...

Viral Video: अंतिम सांस गिन रहे पति ने कबूली कई अफेयर्स की बात, लेकिन तभी बीवी ने गुस्से की जगह दी झटके की सौगात

Viral Video: सोशल मीडिया पर अंतिम सांस गिन रहे पति की एक वीडियो वायरल हो रही है। वह मरते-मरते अपनी पत्नी को सच बता देता है। लेकिन तभी आदमी कुछ ऐसा पता चलता है जिसे सुनकर उसके होश उड़ जाते हैं।

0
Viral Video
Picture Credit: nehabagga इंस्टाग्राम Viral Video

Viral Video: ये बात तो आपने सुनी ही होगी कि, मरता हुआ इंसान कभी झूठ नहीं बोलता है। लेकिन क्या हो जब इसी व्यक्ति को एक तगड़ा झटका मिल जाए। ये सदमा कोई और नहीं बल्कि उसकी बीवी दे दे। Social Media पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें आदमी अंतिम घड़ियां गिन रहा है। वो जाते-जाते अपने सभी अफेयर्स के बारे में बीवी को बता देता है। लेकिन तभी उसकी पत्नी कुछ ऐसा खुलासा करती है, जिसकी वजह से जान निकलने से पहले ही वह चित हो जाता है।

मरते हुए पति को बीवी ने दिया सदमा

Watch Video

सोशल मीडिया पर Pati Aur Patni का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें पति मरते-मरते अपने सारे अफेयर्स एक-एक करके बीवी को गिना रहा है। वो यहां तक बता देता है कि, उसके गहने उसी ने चोरी किए हैं। आदमी को अपनी हरकतों पर काफी अफसोस हो रहा है। वह मरते हुए कुछ भी बीवी से नहीं छिपाना चाहता है। लेकिन तभी अचानक से बीवी अपने पति की सारी गलतियों को माफ कर देती है। इसके साथ ही एक बड़ा खुलासा करते हुए कहती है कि, उसे मारने के लिए जहर भी उसने ही दिया है। जहर की ये बात सुनकर आदमी को बिजली का झटका लग जाता है।

Viral Video देख बन जाएगा दिन

इस Funny Video को कंटेन्ट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है। इस वीडियो को nehabagga नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ घंटों पहले ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 14000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक लिखता है, “इतने सारे चक्करों के बारे में भाभी को तो पता चलना ही था”। दूसरा लिखता है, “छोड़ो मर जाओ”। तीसरा लिखता है, ठजैसी करनी वैसी भरनीठ। इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर काफी देखा जा रहा है।

Exit mobile version