Viral Video: वायरल वीडियो देखने का अपना ही एक मजा है क्योंकि कंटेंट क्रिएटर इसमें लोगों को मस्ती और फन देने के लिए अलग-अलग फ्लेवर लेकर आते हैं। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो कुछ ही सेकंड में आपको हंसने के लिए मजबूर कर देता है। एक ऐसा ही वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। यहां गर्लफ्रेंड से पति बात कर रहा था लेकिन इसी दौरान बीवी आ जाती है। इसके बाद गर्लफ्रेंड से पीछा छुड़ाने के लिए पति जिस तरह का शातिर दिमाग लगता है वह देखकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। वायरल वीडियो को अंत तक देख आप भी हंसते-हंसते लोग हो जाएंगे।
फनी वायरल वीडियो में बीवी और गर्लफ्रेंड संग शख्स की धोखेबाजी
‘सो गया मैं तो’ कैप्शन के साथ इस वायरल वीडियो को जारी किया गया जहां गर्लफ्रेंड कहती है कि बेबी मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही है। फोन पर बात कर रहा शख्स कहता है कि मुझे भी आ रही है तभी रूम में एक और महिला की एंट्री होती है जिसे देखते ही शख्स की नियत बदल जाती है। वह कहता है कि बेबी मुझे नींद आ रही है। इस पर गर्लफ्रेंड कहती है अभी तो कॉल किया है और तुम्हें पता है कि मैं तुमसे बात करते-करते ही सोती हूं। इस पर बॉयफ्रेंड कहता है मैंने जो तुम्हें टेडी दिया था वह कहां है। गर्लफ्रेंड जवाब देती है वह हमेशा मेरे पास रहता है टेडी लेने के लिए जब वह मुड़ती है इतने में बॉयफ्रेंड दिमाग लगाकर अपनी एक तस्वीर तकिये के पास रख देता है जो कि हुबहु बॉयफ्रेंड जैसा मालूम पड़ता है।
Viral Video में पति ने दिमाग लगाकर गर्लफ्रेंड की आंखों में झोंका धूल
वहीं वायरल वीडियो में गर्लफ्रेंड जब टेडी दिखाने के लिए मोबाइल की तरफ मुड़ती है तब तक पति वहां से रफू चक्कर हो जाता है। बेचारी गर्लफ्रेंड को तो यही लगता है कि उसका बॉयफ्रेंड सो गया है लेकिन पत्नी के लिए पति ने जिस तरह दिमाग लगाया वह वाकई आपको लोटपोट कर सकता है। वहीं वीडियो में यह भी दिखाया जाता है बॉयफ्रेंड अपनी पत्नी के साथ वहां से दूसरे रूम में चला जाता है। इस वीडियो को abraz.khan_91 इंस्टाग्राम पर 12.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं।