Home Viral खबर Viral Video: भैंसे की जरा सी हिम्मत ने हिला दिया शेरों का...

Viral Video: भैंसे की जरा सी हिम्मत ने हिला दिया शेरों का झुंड, देखें कैसे जंगल के राजाओं को किया चित?

Viral Video: सोशल मीडिया पर शेरों के झुंड और भैंसे की लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें भैंसा जंगल के राजाओं पर भारी पड़ रहा है। ये एक हैरतअंगेज वायरल वीडियो है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Wildlife Uncensored x

Viral Video: मन में अगर कुछ कर गुजरने की हिम्मत और ताकत हो तो पावर कुछ नहीं कर पाती है। अगर दिमग का सही से इस्तेमाल किया जाए को जंगल के राजा शेर को भी चित किया जा सकता है। ये बात आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वायरल वीडियो में देखने को मिलेगी। इस वीडियो में भैंसों के झुंड की लड़ाई शेरों से हो रही है। भैंसा पूरे शेरों के झुंड पर इस कदर भारी पड़ता है कि, उन्हें पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ता है।

शेरों पर भारी पड़ा भैंसा

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकरी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे Wildlife Uncensored नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है।

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, शेरों ने भैंसों पर हमला किया हुआ है। वो उसे खा ही रहे होते हैं लेकिन तभी अचानक से एक भैंसा शेरों को झुंड पर टूट पड़ता है। उसे देखकर दूसरा भैंसा भी आगे बढ़ता है। जब भैंसों की ताकत और हिम्मत का एहसास होता है तो शेर खौंफ में आ जाते हैं। अपने साथी को बचाने के लिए भैंसे पूरे जंगल के राजाओं पर बहुत ही भारी पड़ते हैं। कुछ समय के लिए तो शेरों की हालत खराब हो जाती है।

Viral Video हैरत में डाल रहा

भैंसों की हिम्मत को देखकर शेरों की हालत खराब हो जाती है। ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई आधिकारिक रुप से जानकारी तौ मौजूद नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 14 अक्टूबर को अपलोड किया गया था। इस पर हजारों व्यूज आ चुके हैं। वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स काफी चकित हैं। उन्हें अपनी आंखों पुर यकीन नहीं हो रहा है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version