Home Viral खबर Meerut News: बेटे के एनकाउंटर से खुशी से झूम उठा बाप, बोला...

Meerut News: बेटे के एनकाउंटर से खुशी से झूम उठा बाप, बोला बड़ी ‘खुशी की बात है जी…,’ वीडियो हो रहा वायरल

Meerut News: मेरठ में यूपी पुलिस ने 25 हजार के इनामी आरोपी शहजाद का एनकाउंटर कर दिया है। जिसके बाद पिता ने यूपी पुलिस की तारीफ की है और कहा है कि, अब चैन से सो सकूंगा। आरोपी के पिता का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Meerut News
Meerut News: Picture Credit: Google

Meerut News: मेरठ में एक और अपराधी का एनकाउंटर कर दिया गया है। आरोपी पर दो मासूम बच्चियों के साथ रेप सहित तमाम धाराओं में मामले दर्ज थे। जब उत्तर प्रदेश की पुलिस ने एनकाउंटर किया तो 25 हजार के इनामी शहजाद उर्फ निक्की के पिता का मीडिया के सामने बयान आया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि, “बड़ी खुशी की बात है जी, उसकी राड़ कट गई। उसका मर्डर हो गया। मैं भी परेशान, पुलिस भी परेशान थी। मैं तो बच गया। कुट्टी मशीन में फेंक दिया था मुझे”। बेटे की हरकतों से तंग आ चुके पिता ने कहा कि, हम और पुलिस दोनों ही परेशान थे। पिता ने ये भी बताया कि, बेटे बचपन से ही ऐसा था।

बेटे शहजाद की मौत पर पर खुशी से झूमा पिता

ये घटना मोहम्मदपुर साकिस्त इलाके की है। मृतक आरोपी शहजाद 7 साल की बच्ची के साथ रेप कर चुका था और जेल से बाहर आने के बाद फरार चल रहा था। उसके ऊपर चोरी और मर्डर के भी तमाम सारे आरोप थे।

देखें वीडियो

शहजाद की हरकतों को देखते हुए पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार का इनाम रखा था। मरने से पहले रविवार को शहजाद रेप पीड़िता के घर जाकर धमका कर भी आयी था। जिसके बाद से ही पुलिस उसे ढूंढ रही थी। इसके बाद सरूरपुर इलाके में पुलिस ने जब उसे पकड़ा को उसने पुलिसपर हमला करने की कोशिश कि, जिसके बाद उसका यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। शहजाद की मौत के बाद पिता का बयान सामने आया है वो पुलिस के एक्शन से काफी खुश हैं। इसके साथ ही कहा उसकी लाश वो नहीं लेंगे ये लवारिश में जाएगी।

Meerut News: अपराधी बेटे की हरकतों से दुखी था परिवार

शहजाद की उम्र 34 साल थी। पिता रईसउद्दीन ने योगी पुलिस की तारीफ की है। पिता ने मृत बेटे का चेहरा भी नहीं देखा और कहा अब चैन की नींद हम सो सकेंगे। आरोपी शहजाद के पिता के बयान के वीडियो को Narendra Pratap नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में पिता का बयान लिखा है, “बड़ी खुशी की बात है जी, उसकी राड़ कट गई। उसका मर्डर हो गया। मैं भी परेशान, पुलिस भी परेशान थी। मैं तो बच गया। कुट्टी मशीन में फेंक दिया था मुझे” 25 हजार के इनामी शहजाद उर्फ निक्की ने 2 बच्चियों से रेप किया था। मेरठ पुलिस ने उसे ढेर कर दिया। पिता ने उसका शव लेने से इंकार कर दिया। “

Exit mobile version