Viral Video: जीजा साली का रिश्ता रील का हो या फिर रियल का दोनों को ही काफी पसंद किया जाता है. यही वजह है कि, सोशल मीडिया पर कंटेन्ट क्रिएटर्स इस तरह के वीडियो बनाते हैं, जिनमें जीजा और साली की हंसी-मजाक होती है या फिर नोंकझोक होती है. इस वायरल वीडियो में जीजा और साली की ऐसी केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. जिसे देखकर आपको मौज आ जाएगी. क्योंकि इसमें इन दोनों के अलावा लड़की की बहन भी है. आदमी अपनी बीवी की बहन के लिए इतना क्रेजी होता है कि, वो पत्नी के घमंड को ही चकनाचूर कर देता है.
साली के लिए बीवी को भूला पति
वीडियो की शुरुआत में जीजा अपनी साली से वीडियो कॉल पर बात करता है. दोनों फिल्म देखने का प्लान बनाते हैं.
Watch Video
लेकिन तभी आदमी की बीवी अपनी बहन से कहती है कि, मेरा पति मेरी इजाजत के बिना कहीं नहीं जाता है. वो अपनी बहन को ये जताने की कोशिश करना चाहती थी कि, दीदी के बिना जीजा कहीं हिलता भी नहीं है। लेकिन तभी आदमी तैयार होकर आता है और बीवी से कहता है वो फिल्म देखने जा रहा हूं. ये सुनते ही महिला दंग रह जाती है. क्योंकि उसकी बहन के सामने घनघोर बेइज्जती हो गई और उसकी इज्जत की धज्जियां उड़ गई.
Viral Video यूजर्स को हंसा रहा
ये एक Funny Viral Video है. इसे कंटेन्ट क्रिएटर ने इतनी अच्छी तरह से बनाया है कि, इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस मजेदार वीडियो को हालहि में पोस्ट किया गया है. इस पर कई सारे लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो को देखकर यूजर्स काफी हंस रहे हैं. एक यूजर लिखता है कि, बेटा मन में लड्डू फूटा. इसमें जीजा और साली की जोड़ी ने यूजर्स का दिल जीत लिया है.