Home Viral खबर Viral Video: बीवी ने दी आपइच्छा सब करने की इजाजत तो चौंका...

Viral Video: बीवी ने दी आपइच्छा सब करने की इजाजत तो चौंका पति, जब आई पूरी सच्चाई बाहर तो पैरों तले खिसकी जमीन

Viral Video: वायरल वीडियो वाकई काफी मजेदार है जहां पत्नी पति को आप इच्छा काम करने की इजाजत तो देती है लेकिन जब पूरी बात पता चलता है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है। आइए देखते हैं क्या हुआ वायरल वीडियो में।

Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From Instagram

Viral Video: पति पर पत्नियों का फुल कंट्रोल होता है और यह सच है कि अपनी इच्छा से अगर पति कुछ कर ले तो उसकी शामत आ जाती है क्योंकि यह लड़ाई की एक वजह बन सकती है। हालांकि Viral Video इस सबसे हटके है जहां पत्नी खुद अपने पति को आप इच्छा कुछ भी करने की इजाजत देती है। यह सुनकर पति को भी झटका लगता है लेकिन जब पूरी सच्चाई सामने आती है तो बेचारे पति के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। जहां वह पहले तो खूब सपने देखने लगा होगा लेकिन जब सच्चाई से वाकिफ होता है तो उसके होश उड़ जाते हैं। आइए देखते हैं क्या है यह वीडियो।

Viral Video में पत्नी ने पहले तो पति को उड़ाया फिर पटका धड़ाम

हसबैंड वाइफ वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, “क्या आपको भी ऐसी इज्जत मिलती है।” Viral Video में पत्नी यह कहती हुई नजर आती है कि सुनिए मुझे ना वह मर्द बिल्कुल भी पसंद नहीं है जो हर काम करने से पहले अपनी बीवी की इजाजत लेते हैं। इस पर पत्नी कहती है तो ऐसे में आज से आपको मुझसे कोई भी इजाजत लेने की जरूरत नहीं है। यह सुनते ही पति के तू मानो पंख लग जाते हैं लेकिन तभी पत्नी जोरदार झटका देती है।

Husband Wife Viral Video में पत्नी ने लोगों को किया बेहाल

वायरल वीडियो में पत्नी कहती है आपको जब दिल करे कपड़े धो लीजिये। जब दिल करे बर्तन धोए और जब दिल करे घर की सफाई करें। बेचारा पति तो कंफ्यूज हो जाता है कि आखिर उसके साथ हुआ क्या। 5 मार्च को hamdan_gazali इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस Viral Video को 21000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। जहां एक यूजर ने कहा मतलब घर के काम करने की आजादी दी गई है आपको ना की पड़ोसन ताकने की तो एक ने कहा आपकी घरवाली देखो कितनी अच्छी है। एक यूजर ने लिखा मुनीब भाई आप तो बहुत बुरा फंस गए तो दूसरे यूज़र ने चटकारे लेते हुए कहा आपकी वाइफ तो फूल सिक्सर मार गई।

यूजर्स के भी मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं और लोग हंसते-हंसते बेहाल हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version