Home Viral खबर Viral Video: मरुंगा नहीं लड़ूंगा! पत्नी के झूठे मुकदमे झेल रहे सरकारी...

Viral Video: मरुंगा नहीं लड़ूंगा! पत्नी के झूठे मुकदमे झेल रहे सरकारी कर्मचारी ने शेयर किया हिम्मत भरा वीडियो, यूजर बोले ‘सलाम’

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक आदमी का वीडियो वायरल हो रहा है। वह अपना दर्द बयां कर रहा है और बोल रहा है कि, पत्नी के झूठे मुकदमों को वो जिंदा रहकर लड़ेगा। अतुल सुभाष की तरह नहीं मरेगा।

0
Viral Video
Picture Credit: Viral Video NCMIndia Council For Men Affairs x

Viral Video: पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाकर आत्महत्या करने वाले Atul Subhash का मामला शांत भी नहीं हुआ था। लेकिन इस बीच पत्नी पीड़ित आदमियों के कई सारे वायरल वीडियो सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। जिसमें व्यक्ति खुद को भारतीय रेलवे का कर्मचारी बता रहा है। इसके साथ ही बोल रहा है कि, वह अतुल सुभाष की तरह मौत को गले नहीं लगाएगा, बल्कि लड़ेगा। अब ये वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है।

पत्नी पीड़ित आदमी का वीडियो हिम्मत दे रहा

इस पत्नी पीड़ित आदमी के हिम्मत भरे वीडियो को देख यूजर्स काफी खुश हैं और दिल से सलाम कर रहे हैं।

Watch Post

इस Viral Video को NCMIndia Council For Men Affairs नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, “उन्होंने वीडियो बनाया लेकिन खुद को खत्म नहीं किया… उन्होंने अपना जीवन समाप्त करने के बजाय लड़ना चुना। यह हुई न बात। आत्महत्या कभी समाधान नहीं है।” वीडियो में आदमी अपना नाम रुप किशोर बता रहा है। इसके साथ वह खुद का पता हरियाणा बता रहा है। आदमी कह रहा है कि, ये शादी जीवनसाथी डॉट कॉम के द्वारा हुई थी। लेकिन उसकी पत्नी ने उन पर झूठे मुकदमे लिखवाएं हैं। वो काफी परेशान भी कर रही है। लेकिन उसने मरने की जगह लड़ना चुना है। रेलवे कर्मचारी झूठे केसों से काफी दुखी है।

Viral Video पर यूजर्स क्या बोल रहे?

इस वायरल वीडियो को एक्स पर 30 जनवरी यानी की आज ही अपलोड किया है। इस पर कुछ ही देर में 1700 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, “तुम्हारी हिम्मत को सलाम है कायरो वाला कम नहीं किया स्वागत योग्य फैसला हर देशवासी आपके साथ है जो जिस काबिल हुआ उस तरह मदद करेंगे और उसकी भी फोटो उसके परिवार की फोटो वायरल करो इस प्रकार।” दूसरा लिखता है कि, “भाई जीवनसाथी से करो या परिवार साथी या परिवार के चाचा मामा। ये जो करते है वो सब धर्म ईमान बेचने वाले होते है ऐसा करने वाले। शादी शादी करने वाला समाज इतना गंदा हो चुका है।”

Exit mobile version