Home Viral खबर Viral Video: ‘सिर फाड़ दूंगी’! पति को बीवी ने गर्लफ्रेंड के साथ...

Viral Video: ‘सिर फाड़ दूंगी’! पति को बीवी ने गर्लफ्रेंड के साथ रंगे हाथों पकड़ा, पीट-पीटकर बनाया भूत

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक्स्ट्रा मैरिज अफेयर से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। असमें बीनी ने पति को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ लिया। इसके बाद जमकर प्रेमिका को पीटा।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Ghar Ke Kalesh x

Viral Video: पिछले कुछ समय से Extra Marital Affairs से जुड़े कई सारे वीडियोज और फोटोज वायरल होते रहते हैं। इन्हें देखने के बाद यूजर्स बदलते समाज पर चिंता भी जताते हैं। लेकिन इस तरह की घटनाएं कम होती हुई नहीं दिखती हैं। सोशल मीडिया पर एक बार फिर से पति-पत्नी और वो जुड़ा एक मामला सामने आया है। इस वीडियो में बीवी ने अपने पति को गाड़ी में उसकी गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ लिया और इसके बाद जमकर उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान महिला पति की प्रेमिका को पीटते हुए लगातार बोल रही है, सिर फोड़ दूंगी।

पति की प्रेमिका को बीवी ने बुरी तरह से पीटा

ये Viral Video कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है।

Watch Video

लेकिन इसे Ghar Ke Kalesh एक्स हैंडल से 13 जुलाई को अपलोड किया गया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला बीच सड़क पर लड़की को जमीन पर गिरा-गिराकर पीट रही है। इस दौरान वो बोल रही है कि, मेरे पति के साथ गाड़ी में क्या कर रही थी? लड़की के मना करने पर महिला और भी ज्यादा पीटना शुरु कर देती है। आस-पास काफी भीड़ मौजूद है लेकिन लड़की को कोई बचा नहीं रहा है। धोखेबाज पति की गर्लफ्रेंड का बीवी सिर फोड़ना चाहती है। वो लगातार उसकी वीडियो बनवा भी रही है और पीट भी रही है।

Viral Video देख यूजर्स ने उठाए सवाल

इस पति-पत्नी और वो से जुड़े वायरल वीडियो पर 1 लाख 27 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, “जितनी दोषी यह महिला है उतना ही दोषी वह आदमी भी है जो अपनी पत्नी को धोखा दिया और अपना परिवार बर्बाद किया सजा दोनों को दो और पीटो भी ।” दूसरा लिखता है, “इसकी हरकतों से लग रहा बेचारा प्रताड़ित हो गया होगा इससे।” तीसरा लिखता है, “Extra-marital affair अब रोमांस नहीं, सड़क पर public humiliation का shortcut बन गया है। सोचो ज़रा — ये प्यार है या शर्मिंदगी की लाइव स्ट्रीम?”

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version