Viral Video : लगभग हर मर्द की ख्वाहिश होती है कि, उसके पास एक अच्छा खाना बनाने वाली पत्नी हो. जिससे वह जो चाहे बनवा ले. लेकिन क्या हो जब किसी के पल्ले कमचोर बीवी बंध जाए? इस वायरल वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है. इस Pati Aur Patni के वायरल वीडियो में एक कामचोर महिला को दिखाया गया है. जो कि, पति के द्वारा Paneer Tikka मांगने पर कुछ ऐसा खिला देती है. जिसके बाद बेचारे पति का मूड भी खराब हो जाता है और उसका मुंह भी लटक जाता है.
कामचोर पत्नी ने अनोखे तरीके से पति को खिलाया Paneer Tikka
इस Funny Video को manishavikram05 नाम के Content Creator के द्वारा बनाया गया है.
Watch Video
वीडियो में एक आदमी अपनी बीवी के पास अच्छे खाने की तलाश में पहुंचता है. वह उससे कहता है कि, पनीर टिक्का बना दो. ये सुनते ही उसकी बीवी का पारा चढ़ जाता है. वह गुस्से में पति को पहले दूध पिलाती है और फिर नींबू खिला देती है. आदमी समझ ही नहीं पाता है कि, उसके साथ ये क्या हो रहा है? इसके बाद महिला अपने पति के माथे पर हल्दी का टीका लगा देती है. इस तरह वह पति तो झटपट Paneer Tikka बनाकर खिला देती है. ऐसा पनीर टिक्का खाकर पति की हालत खराब हो जाती है. अब यही Pati Aur Patni का वीडियो काफी देखा जा रहा है. इस Viral Video को देख आपको हंसी आएगी.
Viral Video देख यूजर बोला “ये देखकर भूख मर गई”
इस पति और पत्नी वायरल वीडियो को manishavikram05 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है. 30 जुलाई को इसे सोशल मीडिया पर डाला गया था. इस पर अभी तक 30 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. यूजर्स वायरल वीडियो को देख काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है “बहुत ही ज्यादा कामचोर है”. दूसरा यूजर लिखता है कि, “ये सबकुछ देखकर भूख मर गई”. तीसरा यूजर लिखता है कि, “बस हो गया पेट खराब.”