Home Viral खबर Viral Video: स्मार्ट बनने के चक्कर में महिला ने अपने ही पैरों...

Viral Video: स्मार्ट बनने के चक्कर में महिला ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, हरकत देख यूजर बोला ‘भगवान ने कुछ ज्यादा ही बुद्धि दे दी ‘

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह स्मार्ट बनने के चक्कर में खुद बेवकूफ बन जाती है. ये एक फनी वीडियो है. इसे देखने के बाद आपका दिन बन जाएगा. ये वायरल वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.

0
Viral Video
Picture Credit: Viral Video the_couple_vibes09 इंस्टाग्राम

Viral Video: कभी-कभी हद से ज्यादा चतुराई दिखाना बहुत भारी पड़ जाता है. आपने अक्सर ऐसे लोगों को देखा होगा जो कि ज्यादा दिमाग लगाकर बने बनाए काम को बिगाड़ लेते हैं. एक ऐसा ही वायरल वीडियो खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में एक महिला है जो कि, स्मार्टनेस दिखाने के चक्कर में अपना ही बेवकूफ बनवा लेती है. यह वीडियो बहुत ज्यादा मजेदार है. इसे देखने के बाद आपका दिन बन जाएगा.

स्मार्ट बनने के चक्कर में महिला बनी बेवकूफ

इस Viral Video को Content Creator ने मनोरंजन के लिए बनाया है.

Watch Post

वीडियो की शुरुआत में एक महिला आती है और अपने पति को बताती है कि, किस तरह से आज उसके साथ बदतमीजी हुई है. वह बताती है जब बाहर गई थी उसका रिचार्ज खत्म हो गया था. वह रिचार्ज वाले के पास गई तो उसने 800 रुपए दिए लेकिन, अचानक से रिचार्ज वाला उस पर गंदी नजर डालने लगा और उससे नंबर मांगने लगा. इस पर महिला ने गलत नंबर दे दिया. पति बोलता है रिचार्ज हुआ या नहीं हुआ लड़की बोलती नहीं हुआ है. इस पर पति बोलता है रिचार्ज कैसे होगा ? जब गलत नंबर देकर आई हो . ये सुनने के बाद महिला सन्न रह जाती है. वह स्मार्टनेस दिखाने के चक्कर में अपना ही नुकसान करवा लेती है. अब ये Instagram Reel काफी देखा रही है. इसे देख यूजर्स काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Viral Video देख बन जाएगा दिन

यह वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसे देखने के बाद यूजर्स बोल रहे हैं कि, कुछ ज्यादा ही बुद्धि मिल गई है. इस वीडियो को the_couple_vibes09 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से 5 दिन पहले शेयर किया गया है. वीडियो पर 54000 से ज्यादा लाइक और कमेंट आ चुके हैं.

Exit mobile version