Home Viral खबर Viral Video: मां का एक्सीडेंट होते ही टूटा मासूम बच्चे का सब्र,...

Viral Video: मां का एक्सीडेंट होते ही टूटा मासूम बच्चे का सब्र, देखें कैसे जरा सी उम्र में ड्राइवर और गाड़ी पर निकाला गुस्सा?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मासूम बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह मां के एक्सीडेंट होने पर ड्राइवर और कार पर गुस्सा निकालता हुआ दिख रहा है।

0
Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Dr. Sheetal yadav X

Viral Video: मां और बच्चों का रिश्ता है शब्दों में बयां करना मुश्किल है। लेकिन जब भी मां या फिर उसके बच्चों को कुछ होता है तो दोनों ही तड़प उठते हैं। एक ऐसा ही वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है। इसमें एक बच्चे की मां का एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद वह गाड़ी और चालक दोनों की क्लास लगाते हुए दिख रहा है। चोट उसकी मां को लगी है लेकिन दर्द से बच्चा कराह उठा है। यही वजह है कि, वो अपनी कम उम्र से भी बड़ा काम काम कर रहा है।

मां का हुआ एक्सीडेंट तो कराह उठा मासूम बच्चा

ये दिल को छू लेना वाला Mother and Son Viral Video सोशल मीडिया पर Dr. Sheetal yadav नाम के हैंडल से 21 मई को अपलोड किया गया था।

Watch Video

ये वीडियो कब और कहां का है, इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन वीडियो दिल को छू लेना वाला है। इसमें देखा जा सकता है कि, एक बच्चा अपनी मां के साथ सड़क पर चल रहा होता है। तभी सामने से आ रही गाड़ी उनका एक्सीडेंट कर देती है। जिसमें महिला को काफी चोट आती है। इसके बाद मासूम को बहुत ज्यादा गुस्सा आ जाता है। पहले तो वो कार पर लात मारकर अपना गुस्सा निकालता है। इसके बाद वो वाहन चालक पर काफी चिल्लाता हुआ नजर आ रहा है। मासूम की उम्र काफी कम है लेकिन वो जिस तरह से अपनी मां को संभाल रहा है वो यूजर्स के सीधे दिल को छू रहा है।

Viral Video देख यूजर्स क्या बोल रहे ?

इस वायरल वायरल वीडियो पर कुछ ही घंटों में 3 लाख 29 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘दिल को छू गया… जहां मां की बात हो, वहां हर जज़्बात खुद-ब-खुद झुक जाते हैं’। दूसरा लिखता है, ‘ये दिल को छू लेने वाला पल है’। तीसरा लिखता है, ‘ये वीडियो बहुत ही सुंदर है’।

Exit mobile version