Home Viral खबर Viral Video: मासूम छात्र ! पढ़ाई से ऊपर टीचर का नंबर स्टूडेंट...

Viral Video: मासूम छात्र ! पढ़ाई से ऊपर टीचर का नंबर स्टूडेंट के लिए बना ज्यादा जरूरी, हरकत देख खौफ में टीचर्स

Viral Video: सोशल मीडिया स्टूडेंट- टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें, स्टूडेंट अपनी टीचर का नंबर लेने के लिए मेहनत कर रहा है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स हंस रहे हैं.

Viral Video
Viral Video; pICTURE CREDIT; theamitbhadana इंस्टाग्राम

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक टीचर – स्टूडेंट का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें टीचर स्टूडेंट को इसलिए मार रही है क्योंकि वह एग्जाम के लिए बोल रही है और बोल रही है कि अगर पढ़ाई नहीं करोगे तो नंबर नहीं मिलेगा. ये सुनने के बाद बच्चा कुछ ऐसा बोल देता है जिसकी वजह से टीचर का पर चढ़ जाता है और वह गुस्से में आ जाती है.

टीचर के नंबर के लिए स्टूडेंट ने लगाया दिमाग

यह एक फनी वायरल वीडियो है, जिसमें स्टूडेंट जो है अपनी ही टीचर को पटाने के लिए मेहनत कर रहा है.

इस वायरल वीडियो को theamitbhadan नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है टीचर अपने स्टूडेंट को काफी डांट रही हो मार रहे हो. वह कहती है एग्जाम में पढ़ाई नहीं की तो नंबर नहीं दूंगी स्टूडेंट बड़े ही जोश में आकर बोलता है तुम नहीं दोगी तो फिर मैं नंबर दे दूंगा. ये सुनते ही महिला गुस्से में आ जाती है. वह बच्चे के बर्ताव से सदमें में है.

Viral Video यूजर्स कर रहे पसंद

इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट से हालहि में शेयर किया गया है. वीडियो पर कई सारे लाइक, और कमेंट आ चुके हैं. वीडियो देखने वाले हंस रहे हैं. एक यूजर कमेंट करता है कि, सारे स्कूल में एक स्टूडेंट दिखता है तुम्हें. दूसरा यूजर कमेंट करता है कि यह स्टूडेंट बहुत मासूम है. वही कई सारे यूजर इस वीडियो को देखकर काफी हंस रहा है. यह एक मजेदार वीडियो है जिस पर लाखों व्यूज आ चुके हैं .इसे यूजर्स पसंद कर रहे हैं.

Exit mobile version