Home Viral खबर Viral Video: गैरजिम्मेदार! खूंखार शेर संग फोटो खिंचवाने के लिए शख्स ने...

Viral Video: गैरजिम्मेदार! खूंखार शेर संग फोटो खिंचवाने के लिए शख्स ने बच्चे को बनाया बलि का बकरा, मिला दिल दहला देने वाला सबक

Viral Video: शेर के साथ पंगे लेने के बारे में शायद कोई सोच भी नहीं सकता लेकिन यहां एक पिता अपने बच्चे को शेर की पीठ पर बिठाकर फोटो क्लिक करने की कोशिश करते हुए दिखता है। बाद में उसे कुछ इस तरह का सबक मिलता है कि आप देखकर हैरान रह जाएंगे।

Viral Video
Photo Credit- Instagram Grab From valley_to_desert_00

Viral Video: रील्स बनाने और पोज देने के लिए ना जाने क्यों कुछ लोग जानवरों के साथ भी छेड़छाड़ करते हैं। इस बात की परवाह किए बिना किए बेजुबान जानवर कभी भी आप पर भारी पड़ सकते हैं। कुछ लोग इसे समझने की कोशिश भी नहीं करते हैं। वायरल वीडियो को देखने के बाद आपको झटका लग सकता है क्योंकि यहां खुद एक पिता अपने बच्चे को जानबूझकर मौत की मुंह में धकेलते हुए दिखा। Viral Video में बाद में उसके साथ जो होता है वह उसे सबक सिखाने के लिए काफी है। हालांकि इस वीडियो में पिता के गैर जिम्मेदाराना रवैये को देख कुछ यूजर्स का खून भी खौल उठा है।

Animal Viral Video में शेर संग फोटो खिंचाने के चक्कर में शख्स ने बच्चे की नहीं की परवाह

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि फोटो खिंचवाने के लिए बच्चे को जबरदस्ती खूंखार शेर की पीठ पर शख्स बिठा रहा है। इस दौरान बच्चा डरा हुआ है और वह रो रहा है लेकिन पिता बात करने के लिए तैयार नहीं है। पिता के ऊपर शेर के साथ फोटो खिंचवाने का भूत सवार है और ऐसे में वह अपने बच्चे की जान की परवाह भी नहीं कर रहा है। Viral Video में उसकी यह हरकत उस पर उल्टा पड़ गया और शेर ने ऐसा सबक सिखाया कि उसे नानी याद आ गई होगी।

Animal Viral Video में शेर ने इस तरह दिला दी नानी याद

एनीमल वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स बच्चे को शेर की पीठ पर बिठाने की कोशिश कर रहा था लेकिन बच्चा इस दौरान रोए जा रहा था। जब शेर के साथ मजाक करने की जिद शख्स ने ठान ली और वह बच्चे को उसकी पीठ पर बिठा देता है तब शेर गुर्राकर शख्स की तरफ भागता है। Viral Video में जान हथेली पर रखकर बच्चे को लेकर वह शेर से पंगे न लेने में ही भलाई समझता है और वह वहां से भाग जाता है।

valley_to_desert_00 इंस्टाग्राम चैनल से जारी इस वीडियो को 12000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और 13 नवंबर 2024 को जारी इस वीडियो को 1.8 मिलियन व्यूज मिले हैं। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस शख्स को लताड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं और उसकी हरकत को गैर जिम्मेदाराना बता रहे हैं।

Exit mobile version