Home Viral खबर Viral Video:’सरपंच क्या गधे ही ..’ बारिश में पन्नी के नीचे जली...

Viral Video:’सरपंच क्या गधे ही ..’ बारिश में पन्नी के नीचे जली चिता, अंतिम संस्कार का अफसोसनाक वीडियो देख भड़के लोग

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अंतिम संस्कार का हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पन्नी के नीचे चिता जलाई जा रही है। शमशान की ये हालत देख यूजर्स को भयंकर गुस्सा आ रहा है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: News24 x

Viral Video: मध्य प्रदेश से एक सोच में डाल देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां पर बारिश से चिता को बचाने के लिए परिजनों ने तिरपाल का सहारा लिया। आंधी-तूफान और बारिश के बीच हुए इस अफसोसनाक अंतिम संस्कार को जिसने भी देखा वो गुस्से और अफसोस से भर गया। कई यूजर्स ने गांव के प्रधान पर सवाल उठाए हैं। शमशान घाट की दुर्दशा देखकर Social Media पर यूजर्स गुस्से में लाल-पीले हो रहे हैं। एक यूजर शमशान की हालत देखकर लिखता है कि, ‘क्या सरपंच गधे ही थे?’

पन्नी के नीचे अंतिम संस्कार करने को मजूबर हुए परिजन

इस वायरल वीडियो को News24 ने अपने एक्स हैंडल से अपलोड किया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा कि, “मध्य प्रदेश : भीगती रही चिता, तिरपाल के नीचे हुआ अंतिम संस्कार मुरिया ग्राम में शुक्रवार शाम को 60 वर्षीय अवध बाई अहिरवार का निधन हो गया था। परिजन और ग्रामीण भीगते हुए अंतिम संस्कार में शामिल हुए।” वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, अंतिम संस्कार के समय आंधी और बारिश हो रही है। इससे बचने के लिए परिजनों ने पन्नी का जुगाड़ लगाया है। जिस तरह से वो तिरपाल पकड़े हुए हैं और चिता जला रहे हैं। उसे देखकर हर कोई दंग है।

Viral Video देख गुस्से से लाल हुए यूजर्स

शमशान घाट की इस बदहाल हालत को देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। एक यूजर लिखता है, “बीस साल पहले होते थे ऐसे सीन। अब तो सब श्मशान कवर हो गए है। सरपंच क्या गधे ही थे इस गांव के जो इतना सा विकास नहीं हुआ।” दूसरा लिखता है, “इतनी जल्दी अंतिम संस्कार करने की क्या जल्दी थी भाई , बरसात रुकने का इंतजार नहीं कर सकते थे ? इतने दुखी थे क्या ?” तीसरा लिखता है, ‘गजब ही विकास चल रहा है, एक पक्की जगह तक नहीं है श्मशान के लिए’। इस तरह इस वीडियो पर लोगों की काफी सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version