रविवार, जुलाई 13, 2025
होमViral खबरViral Video: Ishan Kishan ने खोली Neelkamal Singh की किस्मत, 'गुलाब जइसन...

Viral Video: Ishan Kishan ने खोली Neelkamal Singh की किस्मत, ‘गुलाब जइसन खिलल बाड़ू’ Bhojpuri Song पर वीडियो बनाकर हिलाया लंदन

Date:

Related stories

Viral Video: भोजपुरी सिनेमा और गानों की जब भी बात होती है तो लोगों के दिमाग में सबसे पहले Pawan Singh और Khesari Lal Yadav का ध्यान आता है। वैसे को इस सिनेमा में कई सुपर स्टार हैं लेकिन इन दोनों की चर्चा सबसे ज्यादा होती है। लेकिन अब अचानक से Social Media पर एक नया Bhojpuri Song और नाम सर्च किया जा रहा है। गाने के बोल हैं ‘गुलाब जइसन खिलल बाड़ू’ और इसके सिंगर Neelkamal Singh हैं। नील कमल सिंह का ये सॉन्ग इसलिए चर्चा में बना हुआ है क्योंकि इस गाने पर भारतीय क्रिकेटर Ishan Kishan ने वीडियो बनाई है। ईशान किशन ने इस रील को लंदन की सड़कों पर रिक्शा का आनंद लेते हुए रिकॉर्ड किया है।

Ishan Kishan ने ‘गुलाब जइसन खिलल बाड़ू’ Bhojpuri Song पर बनाई Reel

ईशान किशन इन दिनों इंग्लैंड में हैं। वो काउंटी चैंपियनशिप में नाटिंघमशायर में खेले जा रहे मैच का हिस्सा हैं। वो जमकर इंग्लैंड और लंदन का आनंद ले रहे हैं।

Watch Video

उन्होंने लंदन की सड़कों पर रिक्शा का आनंद लेते हुए नील कमल सिंह के ‘गुलाब जइसन खिलल बाडू’ भोजपुरी सॉन्ग पर रील बनाई है। इस दौरान वो खूब मस्ती करते दिख रहे हैं। ईशान ने जैसे ही इस वीडियो को पोस्ट किया वैसे ही ये वायरल होने लगी। इस Viral Video को ईशान ने 27 जून को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। इस पर कई मिलियन लाइक्स आ कमेंट आ चुके हैं। आपको बता दें, Ishan Kishan खुद भी बिहार के पटना के रहने वाले हैं। Neelkamal Singh के ‘गुलाब जइसन खिलल बाड़ू’ Bhojpuri Song पर झूमता उनका ये वीडियो खूब देखा जा रहा है।

‘गुलाब जइसन खिलल बाड़ू’ ऑरिजनल भोजपुरी सॉन्ग यहां देखें

Neelkamal Singh का ‘गुलाब जइसन खिलल बाड़ू’ भोजपुरी सॉन्ग सुनते ही लोग झूम उठते हैं। नील कमल सिंह के इस गाने का टाईटल ‘हिरोईन’ है।

Watch Video

Video Credit: Saregama Hum Bhojpuri

इसे दो साल पहले Saregama Hum Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। इस पर 65 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, अनगिनत लोगों ने इस भोजपुरी सॉन्ग पर रील बनाई है। नील कमल सिंह का ये सबसे हिट गाना कहा जाता है। अब ईशान किशन ने इस पर वीडियो बनाकर उन्हें एक बार फिर से स्टार बना दिया है। ये गाना यूट्यूब पर जमकर सर्च किया जा रहा है।

नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Rozy Ali
Rozy Alihttps://www.dnpindiahindi.in/
रोजी अली डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories