Home Viral खबर Viral Video: कैपीबारा की कमर पर बेताल की तरह चिपका जगुआर, देखें...

Viral Video: कैपीबारा की कमर पर बेताल की तरह चिपका जगुआर, देखें शिकार और शिकारी का दिल दहला देने वाला वीडियो?

Viral Video: सोशल मीडिया पर कैपीबारा पर हमला करते जगुआर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें शिकारी ने शिकार की कमर पर बैठकर हमला किया है।

Viral Video
Picture Credit: Wildlife Uncensored x Viral Video

Viral Video: जंगल के तेज और खूंखार शिकारी के रुप में जगुआर को जाना जाता है। वह अपने शिकार को नहीं छोड़ता है। एक ऐसा ही वायरल वीडियो Social Media पर देखा जा रहा है। इसमें जगुआर ने कैपीबारा पर पीछे से हमला किया और फिर उसी की कमर पर बेताल की तरह बैठकर घसीटते हुए ले जाता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, छोटा सा कैपीबारा खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन वो Jaguar Attack के सामने बेबस हो चुका है।

कैपीबारा पर आफत बनकर टूटा Jaguar Attack

ये Viral Video Wildlife Uncensored नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक कैपीबारा जंगल में आराम से घूम रहा होता है। तभी अचानक से जगुआर आ जाता है। वह छिपकर उस पर अटैक करता है। वह बेताल की तरह इस मासूम जानवर पर लटका हुआ है और बेरहमी से उस पर अटैक करता है। इस दौरान वह खुद को बचाने की काफी कोशिश कर रहा है। वीडियो के अंत में वह कैपीबारा को खींचकर ले जाता है। ये वीडियो मन को विचलित कर सकता है।

Viral Video देख यूजर्स को हो रहा अफसोस

इस वायरल वीडियो को एक्स पर 13 अप्रैल को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 2 लाख 48 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स के कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है , “कैपीबारा का बुरा दिन जगुआर के लिए बना अच्छा दिना”। दूसरा लिखता है, “जगुआर का डिनर हो गया”। वहीं, कई सारे यूजर्स वीडियो को देख अफसोस जता रहे हैं। ये वायरल वीडियो कब और कहां का है, इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन ये एक्स पर काफी तेजी से फैल रहा है। वीडियो देख मन विचलित हो सकता है।

Exit mobile version