Viral Video: माघ मेले में जटाधारी बाबा का Royal Enfield Hunter 350 बाइक के प्रति दिखा अनोखा प्रेम, देख हैरान लोग

Viral Video: माघ मेले में जटाधारी बाबा का Royal Enfield Hunter 350 बाइक को चलाते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स हैरान हैं। वो बाबा के स्टाइल पर फिदा हो गए हैं।

Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 3 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक माघ मेला चल रहा है। त्रिवेणी संगम से बेहद खूबसूरत वीडियो और तस्वीरे सामने आ रही हैं।भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। इस बीच एक जटाधारी बाबा का वीडियो वायरल हो रहा है। वो रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक को चला रहे हैं। बाइक के प्रति बाबा का अनोखा प्रेम देख लोगों की तरफ से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोगों को महंगी और लग्जरी गाड़ियों के शौकीन सतुआ बाबा की याद आ गई है।

माघ मेले में बाबा ने चलाई Royal Enfield Hunter 350 बाइक

हंटर चलाते जटाधारी बाबा के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Rajesh Sahu नाम के यूजर ने वीडियो पोस्ट किया है।इसके साथ ही कैप्शन में लिखा ‘माघ मेले में रॉयल एनफील्ड हंटर वाले बाबा।’

देखें वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, ब्लैक कलर की Royal Enfield Hunter 350 बाइक पर एक बाबा बैठे हुए हुए हैं। वो कैमरे की तरफ देखकर हंसते हुए और बहुत ही भौकाली अंदाज में निकल पड़ते हैं। मेले के अंदर लगभग 2 लाख की कीमत की मोटरसाइक को देख लोग हैरान हैं। ये मोटर साइकिल बाबा की है या फिर किसी ने चलाने को दी है. इसका कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया पर बाबा का खास अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है।

Viral Video देख यूजर्स क्या बोल रहे?

माघ मेले में बाबा के द्वारा रॉयल एनफिल्ड हंटर 350 बाइक को चलता देख यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘भाई रील बनाने के लिए लोग दे देते हैं इनको.!’ दूसरा लिखता है, ‘आधुनिक युग के बाबा जी हैं रॉयल एनफील्ड से चलते हैं यह हंटर बाबा’। तीसरा लिखता है, ‘इनका भी सतुवा बाबा से तगड़ा कनेक्शन होगा ।’

Exit mobile version