Viral Video: कुछ भी करना लेकिन पत्नी से पंगे मत लेना और यह कहने की तो जुर्रत भी मत करना कि तुम तो तंदूर हो गई हो। तंदूर कहने के बाद आपकी क्या हालत होने वाली है इसका तो आप अंदाजा इस वायरल वीडियो को देखने के बाद ही लगा सकते हैं। Husband Wife Viral Video में एक पति ने अपनी पत्नी को तंदूर कह दिया तो पत्नी पूरे दिन के काम का ब्यौरा देने लगी। आइए देखते हैं हस्बैंड वाइफ वायरल वीडियो जो मजेदार है और इसे कंटेंट क्रिएटर ने फन के लिए बनाया। वीडियो में एक बार फिर पति पर पत्नी भारी पड़ी है।
Viral Video में पति से तंदूर सुन बिफर उठी पत्नी
वायरल वीडियो में पति लैपटॉप पर बैठकर काम कर रहा होता है और पत्नी उसे गिलास दे रही होती है। इस दौरान पत्नी बिफरी हुई नजर आ रही है और वह कहती है, “आज हमसे कह रहे हैं कि खा खा कर तंदूर हो गई हो सुबह-सुबह वॉक पर जाया करो 1 घंटे। मैंने कहा सुनो बादशाह सलामत अगर हम निकल गए ना वह भी 1 घंटे पूरा घर हमारे पीछे-पीछे रनिंग करते हुए आओगे कि कहां चली गई कहां चली गई। 7 बजे मम्मी जी को चाय चाहिए शुगर वाली और पापा को चाहिए बिना शुगर वाली। 7:15 पर तुमको चाहिए ब्लैक कॉफी न्यूज़पेपर के साथ। 7:30 बजे तुम्हारे दोनों बच्चों को अलग-अलग टिफिन लगता है छोटा वाला पोहा नहीं खाता बड़े वाले को पराठा नहीं पसंद 7:45 पर उसकी बस आ जाती है।”
Viral Video में बिना सांस लिए पत्नी ने पति की अटका दी सांस
हसबैंड वाइफ वायरल वीडियो में पति को ताना मारना पत्नी बंद नहीं करती है और वह कहती है, “उसके बाद 8:15 पर आपकी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग वाला टिफिन विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से भरा हुआ चाहिए होता है। इसके बाद घर की साफ सफाई झाड़ू पोछा चौका बर्तन इसके बाद लंच की तैयारी के ऊपर टूट पड़ो। 1:30 बजे से पहले एक एक्स्ट्रा सांस भी हम नहीं ले सकते और तुम हमको 1 घंटे के लिए वॉक में भेज रहे हो और 1:30 के बाद तुम्हारी वानर सेना दमदमाती हुई फिर आ जाती है तंदूर तो हो ही गए हैं हम खाना तंदूरी रोटी।”
Viral Video पर लोग लेने लगे खूब चुटकी
@musafir_ladki X चैनल से शेयर किए गए इस Husband Wife Viral Video को 98000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और इसे देखने के बाद यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “भैया अब गलती से भी भाभी को तंदूर मत कहना।” तो एक ने कहा कड़वा सच एक ने लिखा ब्यूटीफुल तंदूर। एक ने कहा, “नहीं भाई लोग नहीं कभी भी यह गलती आगे से ना करना।” एक यूजर ने लिखा अब खाना तंदूर रोटी बेटा।
हसबैंड वाइफ वायरल वीडियो वाकई काफी मजेदार है जिसे देखने के बाद आपको भी खूब मजा आने वाला है। आपको कैसा लगा।